स्ट्रीट लाइट न होने से शाम होते ही छा जाता है अंधेरा, निवासी परेशान

जासं साहिबाबाद वसुंधरा सेक्टर-17 की सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। जिसके कार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:33 PM (IST)
स्ट्रीट लाइट न होने से शाम होते ही छा जाता है अंधेरा, निवासी परेशान
स्ट्रीट लाइट न होने से शाम होते ही छा जाता है अंधेरा, निवासी परेशान

जासं, साहिबाबाद: वसुंधरा सेक्टर-17 की सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को सेक्टर 17 की अलग-अलग सोसायटियों से एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम वसुंधरा जोन के जोनल प्रभारी सुनील राय से मिला और स्ट्रीट लाइटें जल्द ही सही करवाने की मांग की।

बुधवार को वसुंधरा सेक्टर-17 से आकांक्षा भारद्वाज, किरण बिष्ट, वीरबाला, गिरीश शर्मा, डीडी वर्मा और अनूप श्रीवास्तव नगर निगम वसुंधरा जोन के कार्यालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने जोनल प्रभारी सुनील राय से मुलाकात की। जोनल प्रभारी को बताया कि वसुंधरा सेक्टर 17 में करीब 45 स्ट्रीट लाइटें लगी हैं, जिनमें से 30 स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। उन्होंने बताया कि चार माह से इस परेशानी का सामना स्थानीय लोग कर रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी स्ट्रीट लाइटों को ठीक नहीं करवाया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट से कुछ दिन पहले दो मोटरसाइकिलें भी चोरी कर ली हैं। स्थानीय निवासियों को आपराधिक वारदातों के बढ़ने का डर सता रहा है, जिसको रोकने के लिए जल्द ही स्ट्रीट लाइटें ठीक कराने की मांग की गई है। जोनल प्रभारी ने जल्द ही स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी