पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षकों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

जागरण संवाददाता साहिबाबाद पर्यावरण संरक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साफ-सफाई के लि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:14 PM (IST)
पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षकों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षकों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: पर्यावरण संरक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साफ-सफाई के लिए दूसरे व्यक्तियों को जागरूक किया। पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह-जगह पौधरोपण भी किया।

अटल ग्रीन बेल्ट वालंटियर्स क्लब के सदस्यों ने 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री के गंदगी भारत छोड़ो अभियान से प्रेरित होकर वसुंधरा सेक्टर-19 की हरित पट्टी में सफाई की। इस दौरान वहां आम, नीम, बेल और पीपल के पौधे भी लगाए गए। गंदगी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की प्रतिज्ञा ली। वैशाली सेक्टर-6 हरित पट्टी में ग्रीन वॉरियर्स ने सफाई एक्सप्रेस, सफाई मुहिम और मैत्री फाउंडेशन के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान हरित पट्टी में ध्वजारोहण किया गया और जमीन पर फूल से चित्र भी बनाए गए। स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम तथा वैशाली सेक्टर-6 के नागरिकों ने वैशाली सेक्टर-6 की हरित पट्टी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हवन का आयोजन किया और कोरोना संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। जमीन पर भारत का नक्शा बनाया गया। हरित पट्टी में सौंदर्यीकरण का काम किया गया।

chat bot
आपका साथी