उद्यमियों ने जिलाधिकारी को सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन

संवाद सहयोगी लोनी ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:53 PM (IST)
उद्यमियों ने जिलाधिकारी को सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन
उद्यमियों ने जिलाधिकारी को सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन

संवाद सहयोगी, लोनी : ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी राकेश सिंह को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उद्यमियों ने यूपीसीडा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों की जांच कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है।

ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी क्षेत्र में कचरा निस्तारण, जाम सीवर, जलभराव, टूटी सड़कों, स्ट्रीट लाइट का अभाव, पेयजल आपूर्ति से परेशान है। उद्यमियों का आरोप है कि शिकायतों के बाद भी यूपीसीडा अधिकारियों द्वारा समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया जाता है। उद्यमियों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पिछले 20 वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य नालों की सफाई नहीं की गई, न ही फैक्ट्रियों से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था की गई। क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण की समस्या पर अधिकारी चुप है, क्षेत्र में पीने के पानी की टंकी और पंप हाउस जर्जर अवस्था में है। उद्यमियों का आरोप है कि सीवर सफाई करने के लिए नियुक्त की गई एजेंसी के करार में सेक्टर ए 7 व डी 1 को शामिल नहीं किया है। जबकि यूपीसीडा उद्यमियों से तीन गुना रखरखाव शुल्क वसूल कर रहा है। 64 लाख के टेंडर जारी होने के बावजूद स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई जा रही है। जिससे औद्योगिक क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है। इस अवसर पर उद्यमी राजीव चौहान, अनिल तंवर, संदीप कुमार, भरत शर्मा, सौरभ सहगल, निसार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी