उद्यमियों ने की दिन में नौ से छह बिजली न काटने की मांग

जागरण संवाददाता साहिबाबाद सुबह नौ बजे से शाम के छह बजे तक बिजली कटौती या किसी काम के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:08 AM (IST)
उद्यमियों ने की दिन में नौ से छह बिजली न काटने की मांग
उद्यमियों ने की दिन में नौ से छह बिजली न काटने की मांग

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

सुबह नौ बजे से शाम के छह बजे तक बिजली कटौती या किसी काम के लिए शटडाउन होने से उद्यमी परेशान हैं। दिन में बिजली कटौती से फैक्ट्रियों का काम प्रभावित होता है। ऐसे में उद्यमियों ने विद्युत निगम के अधिकारियों को ज्ञापन देकर दिन में बिजली कटौती न करने की मांग की है।

आनंद इंडस्ट्रियल स्टेट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू पांचाल का कहना है कि कोरोना काल में उद्योग धंधे बंद होने के कारण आर्थिक तंगी चल रही है। उद्योग चलेंगे तभी सरकार को सभी जगह से राजस्व प्राप्त होगा। लेकिन आए दिन दिन में बिजली कटौती होती है। आनंद इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली कटौती होने के कारण औद्योगिक इकाइयां बंद हो जाती है। काम पर प्रभाव पड़ने से उद्यमियों का नुकसान होता है। ऐसे में सुबह नौ से शाम छह बजे तक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। उद्यमियों ने अर्थला मोहन नगर के अधिशासी अभियंता के दफ्तर में जाकर अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। इस दौरान उद्यमी अभिनव कंसल, सुशील त्यागी, लालमन पाल, जय वर्धन भारद्वाज, सीएम पाठक, गुरमीत सिंह, महीपाल चौहान, राम लोचन व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी