टूटी सड़कों पर जलभराव से परेशान उद्यमी व कामगार

फोटो 26 एसबीडी 1 जागरण संवाददाता साहिबाबाद साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार की आंतरि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:08 PM (IST)
टूटी सड़कों पर जलभराव से परेशान उद्यमी व कामगार
टूटी सड़कों पर जलभराव से परेशान उद्यमी व कामगार

फोटो 26 एसबीडी 1

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार की आंतरिक सड़कें इस कदर टूट गई हैं कि वहां से गुजरना दूभर हो गया है। बारिश में टूटी सड़कों पर जलभराव से गड्ढे नहीं दिखते हैं। इससे लोग गिरकर घायल भी हो रहे हैं।

साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार में फैंसी लाइट बनाने की फैक्ट्री संचालक दुर्गा नाथ पांडेय का कहना है कि हर साल इंडस्ट्रियल एरिया से करोड़ों रुपये का टैक्स जाता है। इसके बावजूद भी औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं। सड़कें नहीं बनाई जा रही हैं। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट - चार में सैकड़ों फैक्ट्रियां हैं, जिनमें हजारों कामगार रोजाना दोपहिया वाहन व साइकिल से आते हैं। सड़क में गड्ढों की वजह से यहां वाहन चालक आए दिन गिरकर घायल हो जाते हैं। बारिश होने पर सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे गड्ढों का अंदाजा नहीं लग पाता है और हादसे की आशंका बढ़ जाती है। वहीं, अन्य उद्यमियों का कहना है कि स्थानीय पार्षद से कई बार शिकायत की गई है। आरोप है कि यहां से वोट नहीं मिलता है। इसलिए वह भी सुनवाई नहीं करते हैं। उद्यमियों ने नगर निगम अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की है। नगर निगम के के जोनल प्रभारी सुनील राय का कहना है कि बारिश के बाद टेंडर जारी कर सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी