कर्मचारी ने अवर अभियंता से की अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज

जासं गाजियाबाद सिहानी गेट थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अवर अभि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:50 PM (IST)
कर्मचारी ने अवर अभियंता से की अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज
कर्मचारी ने अवर अभियंता से की अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज

जासं, गाजियाबाद : सिहानी गेट थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अवर अभियंता के साथ अभद्रता की। आरोपित कर्मचारी ने पूरे स्टाफ के सामने अवर अभियंता ेंासे गाली-गलौज की। इस संबंध में पीड़ित अभियंता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मेरठ रोड स्थित 33 केवी विद्युत केंद्र के अवर अभियंता विनीत कुमार का आरोप है कि एक उपभोक्ता सराय नजर अली निवासी गब्बु सिंह उनके पास आए और अपने यहां गिरवाए नौ खंभों ंका बिल मांगने लगे। पूछताछ पर पता चला कि विद्युत केंद्र पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेश ने बहला फुसलाकर 55 हजार रुपये लेकर खंभे गिरवा दिए। आरोप है कि जब अवर अभियंता ने नरेश को फोन किया तो उसने गाली-गलौज की और भुगत लेने की धमकी दी। इसके बाद नरेश बिजली घर आया और सरकारी दस्तावेज फाड़कर विनीत के साथ हाथापाई की। वह शराब के नशे में था और दीवार में सिर मारकर अपना सिर फोड़ लिया। आरोप यह भी है कि नरेश ने पूरे स्टाफ के सामने अभद्रता की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। विनीत ने नरेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी