साप्ताहिक लाकडाउन के बीच यूपी गेट पर संख्या बढ़ाने पर जोर

जागरण संवाददाता साहिबाबाद कोरोना संक्रमण काल के बीच यूपी गेट पर चल रहे कृषि कानून ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:31 PM (IST)
साप्ताहिक लाकडाउन के बीच यूपी गेट पर संख्या बढ़ाने पर जोर
साप्ताहिक लाकडाउन के बीच यूपी गेट पर संख्या बढ़ाने पर जोर

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : कोरोना संक्रमण काल के बीच यूपी गेट पर चल रहे कृषि कानून विरोधी मंच से प्रदर्शनकारियों से संख्या बढ़ाने की लगातार अपील की जा रही है। शनिवार को भाकियू की मासिक पंचायत के बाद प्रदर्शनकारियों की संख्या घटी है और पंडाल सूना-सूना है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक दौर में पहुंच चुकी है। ऐसे में सरकार की ओर से जहां फिलहाल शनिवार रात से सोमवार सुबह तक लाकडाउन किया गया है। वहीं, यूपी गेट पर 28 नवंबर 2020 से तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है। यहां भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना शुरू हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के अलावा विभिन्न राज्यों से आए प्रदर्शनकारियों ने डेरा जमाया। पिछले कुछ दिनों से यहां प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार घट रही है। शनिवार को भाकियू की मासिक पंचायत में संगठन अध्यक्ष नरेश टिकैत की मौजूदगी भी मंच के सामने का पंडाल तक प्रदर्शनकारियों से नहीं भर सका। रविवार को लगे साप्ताहिक लाकडाउन के बीच यूपी गेट पर मंच से कुछ वक्ताओं ने दोपहर के समय संबोधन शुरू किया, जिसमें उन्होंने मौजूद प्रदर्शनकारियों से संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से डराया जा रहा है, लेकिन किसान अपना हक लेकर रहेंगे। प्रदर्शनकारियों की संख्या कम होने की वजह से संयुक्त किसान मोर्चा समिति के पदाधिकारियों के माथे पर शिकन है। वह हर जतन के बावजूद संख्या बढ़ाने में अभी तक नाकामयाब रहे हैं। हालांकि उन्होंने संख्या कम होने के पीछे पंचायत चुनाव व फसल कटाई को वजह बताया है, लेकिन हकीकत में अब घरों को लौट रहे प्रदर्शनकारियों में से अधिकांश की काफी दिनों से वापसी नहीं हुई है। अधिकांश टेंट खाली हैं और मंच के सामने का पंडाल सूना।

chat bot
आपका साथी