ट्रक की टक्कर से खंभा गिरा, 24 घंटे रही बिजली गुल

शहर के पटेल नगर में ट्रक की टक्कर से पोल गिरने से काफी संख्या में घर-दुकानों की बिजली गुल हो गई। करीब 24 घंटे बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। सोमवार रात पटेल नगर बिजलीघर के सामने खंभे में देर रात अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे लाइन खींच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 07:53 PM (IST)
ट्रक की टक्कर से खंभा गिरा, 24 घंटे रही बिजली गुल
ट्रक की टक्कर से खंभा गिरा, 24 घंटे रही बिजली गुल

जासं, गाजियाबाद : शहर के पटेल नगर में ट्रक की टक्कर से पोल गिरने से काफी संख्या में घर-दुकानों की बिजली गुल हो गई। करीब 24 घंटे बाद बिजली आपूर्ति सुचारु हो सकी। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। सोमवार रात पटेल नगर बिजलीघर के सामने खंभे में देर रात अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे लाइन खींचने के कारण एक के बाद एक तीन पोल गिर गए। टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक भाग निकला। खंभा गिरने के कारण बिजलीघर से निकल रहे गुरुद्वारे वाली गली के फीडर की बिजली आपूर्ति करीब 24 घंटे तक बाधित रही। फीडर से दर्जनों घर व दुकान मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे खंभे व लाइन को ठीक कर आपूर्ति सुचारू की गई। एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक की टक्कर से पोल गिर गए थे। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पोल ठीक कर आपूर्ति सुचारु की गई है।

chat bot
आपका साथी