नारंगी रंग की होंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें

आशीष गुप्ता गाजियाबाद अगले साल सड़कों पर दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक एसी बसें नारंगी रंग की ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 08:04 PM (IST)
नारंगी रंग की होंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें
नारंगी रंग की होंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें

आशीष गुप्ता, गाजियाबाद :

अगले साल सड़कों पर दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक एसी बसें नारंगी रंग की होंगी। नगरीय परिवहन निदेशालय ने फेम इंडिया-2 के तहत गाजियाबाद समेत 14 शहरों के लिए बसों का ये रंग चुना है। एक मॉडल बस भी तैयार कराई है। इन बसों के साइड में संबंधित शहर की ऐतिहासिक इमारतों और स्मारकों का चित्रण किया जाएगा। ताकी बसें जिस रूट पर दौड़ें, उस शहर के इतिहास की झांसी दिखाती हुई जाएं। जीपीएस से होगी निगरानी

इलेक्ट्रिक एसी बसें 31 सीटर होंगी। इनमें से एक कंडक्टर के लिए आरक्षित होगी। बाकी सीटों पर यात्री बैठेंगे। सामान्य बसों की तरह महिला और बुजुर्गों के लिए इसमें भी सीटें आरक्षित रहेंगी। ये बसें जीपीएस इनेबल्ड होंगी। ऐसे जीपीएस के जरिए निगरानी रखी जाएगी। बस की मूवमेंट पर नजर रहेगी। इसके लिए बस डिपो में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। रैपिड चार्जिंग की व्यवस्था होगी

डिपो में इन बसों के लिए रैपिड चार्जिंग की व्यवस्था रहेगी। बसों में 151 किलोवॉट की नई जनरेशन की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह बैटरी 45 मिनट से एक घंटे में पूरी चार्ज हो जाएगी। एक बार चार्जिंग पर बस 200 किलोमीटर दौड़ सकेगी। बस डिपो के अलावा रूटों के इंटरसेक्शन पर भी चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है।

----

गाजियाबाद में चलेंगी 50 बसें

नगरीय परिवहन निदेशालय को फेम इंडिया-2 के तहत 14 शहरों में 700 बसें चलानी हैं। इनमें से गाजियाबाद में जीसीससी (ग्रॉस कॉस्ट कांट्रैक्ट) मॉडल पर 50 बसों का परिचालन किया जाएगा। इसके लिए बस ऑपरेटर कंपनी का चयन पहले ही किया जा चुका है। यह कंपनी निदेशालय द्वारा तय किराये पर बसें चलाएगी। रखरखाव भी खुद ही करेगी। बोंझा गांव में मेरठ तिराहे के पास 20 हजार वर्ग मीटर भूमि में बस डिपो और चार्जिंग स्टेशन बनेगी। इसमें 25 शेड और 25 चार्जिंग स्टेशन होंगे। इसके निर्माण में 37 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

-----

इन शहरों में चलेंगी ये बसें

गाजियाबाद, गोरखपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, झांसी, लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ और मथुरा-वृंदावन

------ पहले चरण में छह रूटों पर दौड़ेंगी बसें

- आनंद विहार से मोदीनगर (35 किलोमीटर, 10 बसें)

- आनंद विहार से एएलटी (20 किलोमीटर, आठ बसें)

- दिलशाद गार्डन से गोविदपुरम (20 किलोमीटर, आठ बसें)

- न्यू बस अड्डा से दादरी (25 किलोमीटर, आठ बसें)

- पुराना बस अड्डा से नोएडा सिटी सेंटर (30 किलोमीटर, 10 बसें)

- लोनी से नया बस अड्डा (30 किलोमीटर, छह बसें)

------

फेम इंडिया-2 के तहत 14 शहरों में इलेक्ट्रिक एसी बसें चलनी हैं। ये बसें नारंगी रंग की होंगी। कई शेड्स देखने के बाद शासन ने ये रंग तय किया है। इन बसों में शहर की ऐतिहासिक विरासतों का चित्रण भी किया जाएगा।

- अजीत सिंह, संयुक्त निदेशक, शहरी परिवहन निदेशालय

chat bot
आपका साथी