आठ हजार ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में शुक्रवार को जिले 72 केंद्रों पर आठ हजार लोगों ने कोर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:01 PM (IST)
आठ हजार ने लगवाया कोरोनारोधी टीका
आठ हजार ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: जिले में शुक्रवार को जिले 72 केंद्रों पर आठ हजार लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 49.23 फीसद टीकाकरण हुआ है। 17,600 के लक्ष्य के सापेक्ष आठ हजार लोगों ने जान बचाने की खातिर कोरोनारोधी टीका लगवाया है।

विगत सात दिनों में जान बचाने के लिए 70,093 लोगों ने टीका लगवाया है। सरकारी 61 केंद्रों पर 7,237 और 11 निजी केंद्रों पर 763 लोगों ने टीका लगवाया है। इनमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के 5,478 और साठ वर्ष से ऊपर के 2,305 बुजुर्गों ने टीका लगवाया है।

-----

बंद ओपीडी में पहुंचे 1,142 मरीज

शासन के आदेश पर जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई लेकिन शनिवार को सूचना के अभाव में 1,142 मरीज इलाज कराने पहुंच गए। सीएमएस डा.अनुराग भार्गव ने ओपीडी चालू कराकर सभी मरीजों की जांच के बाद दवाएं दिलाई लेकिन ओपीडी बंद होने की सूचना भी मरीजों को दी गई। उधर कोरोना जांच के लिए वीटीएम खत्म हो गईं है। शनिवार को अधिकांश लोगों की एंटीजन जांच ही की गई।

-----

संतोष अस्पताल को दिए गए पांच वेटिलेटर

संयुक्त अस्पताल में रखे बीस में से नौ वेंटिलेटर संतोष अस्पताल को दे दिए गए हैं। सीएमओ डा.एन के गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। मार्च 2020 में कोरोना के केस बढ़ने एवं लाकडाउन होने पर संयुक्त अस्पताल में कोविड एल-2 संचालित किया गया था। अस्पताल में बीस वेंटिलेटर मंगाए गए थे। इनका उपयोग नहीं पाया। शनिवार को इनमें से सात वेंटिलेटर संतोष अस्पताल में संचालित कोविड एल-2 एवं एल-3 को दे दिए गए हैं। शेष का उपयोग रामा कोविड अस्पताल में किया जा सकता है।

-----

283 मरीज आइसीयू में, निजी अस्पतालों की संख्या हुई 25

जिले में अब निजी कोविड अस्पतालों की संख्या 25 हो गई है। इनमें कुल 1675 बेडों के सापेक्ष 1226 मरीज भर्ती हैं। 283 मरीजों का इलाज आइसीयू में चल रहा है। इसके अलावा दो सरकारी अस्पतालों में भी चार सौ मरीज भर्ती हैं। ईएसआंइ साहिबाबाद में भी कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी