नियमों का उल्लंघन कर चल रहे शैक्षिक संस्थान होंगे सील व ध्वस्त

विवेक त्यागी गाजियाबाद मुरादनगर व मोदीनगर क्षेत्र में संचालित 19 शैक्षिक संस्थानों का नक्शा पास है या नहीं और किस-किस संस्थान में स्वीकृत नक्शे से ज्यादा निर्माण है वर्तमान में इसकी जांच जोरों पर चल रही है। जांच कमेटी के प्रभारी सहायक अभियंता आरके सिंह व अन्य सदस्यों ने जीडीए के नियोजन विभाग से शैक्षिक संस्थानों के नक्शे की प्रतिलिपि निकलवा ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:56 PM (IST)
नियमों का उल्लंघन कर चल रहे शैक्षिक संस्थान होंगे सील व ध्वस्त
नियमों का उल्लंघन कर चल रहे शैक्षिक संस्थान होंगे सील व ध्वस्त

विवेक त्यागी, गाजियाबाद : मुरादनगर व मोदीनगर क्षेत्र में संचालित 19 शैक्षिक संस्थानों का नक्शा पास है या नहीं और किस-किस संस्थान में स्वीकृत नक्शे से ज्यादा निर्माण है, वर्तमान में इसकी जांच जोरों पर चल रही है। जांच कमेटी के प्रभारी सहायक अभियंता आरके सिंह व अन्य सदस्यों ने जीडीए के नियोजन विभाग से शैक्षिक संस्थानों के नक्शे की प्रतिलिपि निकलवा ली है। अब मौके पर जाकर जांच की जा रही है कि स्वीकृत नक्शे से ज्यादा कितना अवैध निर्माण हुआ है और उक्त अवैध निर्माण को जीडीए से शमन कराया गया है या नहीं। इसके अलावा जिनका नक्शा पास नहीं है उन्हें और जिन्होंने पूर्णता प्रमाणपत्र नहीं लिया है उन्हें भी चिह्नित किया जा रहा है। जांच कमेटी को 10 अगस्त तक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपनी है। प्राधिकरण कोष में होगा करोड़ों का इजाफा : अभी तक की जांच में सामने आया है कि ज्यादातर शैक्षिक संस्थानों ने स्वीकृत नक्शे से ज्यादा निर्माण कर रखा है और काफी के नक्शे भी पास नहीं हैं। जांच पूरी होने के बाद प्राधिकरण का प्रवर्तन दस्ता ऐसे शैक्षिक संस्थानों को नोटिस जारी कर सख्ती करेगा। निश्चित समयावधि में शमन व नक्शा पास न कराने पर सीलिग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। शैक्षिक संस्थानों द्वारा शमन शुल्क व नक्शा स्वीकृति शुल्क जमा कराने से प्राधिकरण के कोष में करोड़ों रुपये का इजाफा होगा। बॉक्स..

इन शैक्षिक संस्थानों की चल रही है जांच

1- दिव्य ज्योति इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, निवाड़ी रोड मोदीनगर।

2- इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस एंड टेक्नोलाजी, कादराबाद मोदीनगर।

3- यूनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोजाली, मोदीनगर।

4- एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोजाली, मोदीनगर।

5- आस्था एजुकेशन इंस्टीट्यूट, मोदीनगर।

6- राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट, मोदीनगर।

7- आइटीएस, मुरादनगर।

8- केआइइटी, मुरादनगर।

9- टाइडेंट इंस्टीट्यूट, दुहाई, मुरादनगर।

10- एचआरआइटी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, मुरादनगर।

11- डीपीएस स्कूल, मुरादनगर।

12- आधुनिक इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी, मुरादनगर।

13- आइएमआर, दहाई मुरादनगर।

14- आइएएमआर, मुरादनगर।

15- एचएलएम, मुरादनगर।

16- आरडी इंजीनियरिग कालेज, दुहाई मुरादनगर।

17- आरडी फाउंडेशन कालेज, कादराबाद, मोदीनगर।

18- आइपीआरटी, दुहाई मुरादनगर।

19- माउंट कार्मल, मुरादनगर। वर्जन..

मुरादनगर व मोदीनगर क्षेत्र के शैक्षिक संस्थानों का नक्शा स्वीकृति व स्वीकृत नक्शे से ज्यादा निर्माण के संबंध में तेजी से जांच चल रही है। समय पर जांच पूरी कर वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी। इसके बाद नोटिस जारी कर सीलिग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी।

-आरके सिंह, सहायक अभियंता प्रवर्तन जोन-दो, जीडीए।

chat bot
आपका साथी