लोकतंत्र की मजबूती को ड्यूटी जरूरी, संक्रमण से बचाव भी

जासं गाजियाबाद विधानसभा लोकसभा का चुनाव हो या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव। मतदान केंद्रों पर ड्यूट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:02 PM (IST)
लोकतंत्र की मजबूती को ड्यूटी जरूरी, संक्रमण से बचाव भी
लोकतंत्र की मजबूती को ड्यूटी जरूरी, संक्रमण से बचाव भी

जासं, गाजियाबाद: विधानसभा, लोकसभा का चुनाव हो या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव। मतदान केंद्रों पर ड्यूटी के लिए पहुंची पोलिग पार्टियों के ज्यादातर सदस्यों ने इन चुनावों में पहले भी ड्यूटी की है, लेकिन इस बार माहौल अलग है। 40 डिग्री के तापमान में बुधवार को गोविदपुरम स्थित अनाज मंडी में मतपेटियों में जरूरी प्रपत्रों को रखते हुए इन सदस्यों का कहना है कि कोरोना से डर लगता है, लेकिन लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चुनाव जरूरी है और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हमारा ड्यूटी करना भी जरूरी है।

लापरवाही से बचाव करना है जरूरी: उप जिलाधिकारी सदर देवेंद्र पाल सिंह का कहना है अगर मास्क लगाने और हाथों को सैनिटाइज करने में लापरवाही की गई तो संक्रमण की चपेट में आने का डर ज्यादा है। इस वजह से इस बार मतपेटियों के साथ सैनिटाइजर, मास्क भी दिए गए हैं। सभी मतदाताओं से भी अपील की गई है कि वे मास्क पहनकर ही मतदान करने आएं। निजी वाहनों से मतदान केंद्र गए कर्मचारी: पोलिग पार्टियों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई थी। बस में कर्मचारी एक दूसरे से दो गज की दूरी पर बैठ सकें, इसके लिए ज्यादा बसें मंगाई गई थी। लेकिन कई कर्मचारी ऐसे थे, जो निजी वाहनों से मतदान केंद्र पर गए। ऐसे संक्रमण से बचाव के लिए भी किया गया।

मतदान केंद्र पर पहुंची पोलिग पार्टियां: पोलिग पार्टियां ड्यूटी पर पहुंच गई हैं। ढबारसी में प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल को मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां पर पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि स्कूल में लाइट, पंखे और पानी की व्यवस्था की गई है। पोलिग बूथ अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर इस बार बेहतर व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी