सड़कों से धूल की सफाई शुरू, खरीदी जाएंगी 10 मशीनें

जागरण संवाददाता साहिबाबाद सड़कों से उड़ती धूल शहर की आबोहवा को खराब कर रही है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 08:50 PM (IST)
सड़कों से धूल की सफाई शुरू, खरीदी जाएंगी 10 मशीनें
सड़कों से धूल की सफाई शुरू, खरीदी जाएंगी 10 मशीनें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

सड़कों से उड़ती धूल शहर की आबोहवा को खराब कर रही है। दैनिक जागरण ने बुधवार के अंक में सड़क पर उड़ती धूल की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसको गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने दो शिफ्ट में स्वीपिग मशीन से सड़कों की धूल साफ करने का निर्णय लिया है। वहीं, नगर निगम ने सड़कों की सफाई के लिए 10 वैक्यूम क्लीनर मशीनें खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया है।

शहर की सड़कों पर धूल उड़ने से आबोहवा दूषित हो रही है, जिससे गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। पहले नगर निगम एक ही शिफ्ट में सड़कों की सफाई कराता था। अब धूल को खत्म करने के लिए दो शिफ्ट में स्वीपिग मशीन से सड़कों की धूल साफ की जाएगी, जिससे प्रदूषण न फैले। ट्रांस हिडन के वसुंधरा जोन में दो और मोहन नगर जोन में एक स्वीपिग मशीन से सड़कों की सफाई की जा रही है। लोगों ने दैनिक जागरण का आभार व्यक्त किया है। नगर निगम खरीदेगा 10 वैक्यूम क्लीनर: जिले में नगर निगम के पांच जोन हैं, जिसमें सिटी जोन, कविनगर जोन, विजयनगर जोन, मोहननगर जोन और वसुंधरा जोन है। नगर निगम पांचों जोन के लिए 10 वैक्यूम क्लीनर मशीनें खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया है। अभी तक नगर निगम के पास अभी तक वैक्यूम क्लीनर मशीनें नहीं हैं। वैक्यूम क्लीर से अच्छी तरह सड़कों की धूल साफ होगी। सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे और दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक दो शिफ्ट में स्वीपिग मशीन से सड़कों की सफाई शुरू कर दी गई है, जिससे धूल न उड़े और प्रदूषण न हो। -डीके अग्रवाल, जोनल सफाई अधिकारी नगर निगम

chat bot
आपका साथी