सीआइएसएफ रोड से उड़ रही धूल, घुटता है दम

फोटो 25 एसबीडी 2 3 4 जागरण संवाददाता साहिबाबाद सीआइएसएफ रोड का निर्माण न होने से जग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:58 PM (IST)
सीआइएसएफ रोड से उड़ रही धूल, घुटता है दम
सीआइएसएफ रोड से उड़ रही धूल, घुटता है दम

फोटो 25 एसबीडी 2, 3, 4

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

सीआइएसएफ रोड का निर्माण न होने से जगह-जगह मिट्टी का ढेर लगा है। पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है, जिससे वाहनों के गुजरने पर दिन भर धूल उड़ती रहती है। यह धूल सीआइएसएफ रोड के किनारे की सोसायटियों के फ्लैटों में रह रहे लोगों का दम घोंट रही है। इतना ही नहीं राहगीरों को भी धूल उड़ने से सांस लेने में परेशानी हो रही है।

-----

धूल की चपेट में हैं कई सोसायटियां :

सीआइएसएफएफ रोड के किनारे दिव्यांश प्रथम, पिनाकल टावर, अंतरिक्ष ग्रीन, शांति गोपाल अस्पताल, निराला ईडन गार्डन, साया झेनिथ, ईस्ट एंड अपार्टमेंट, शिप्रा सनसिटी, रेल विहार आदि सोसायटियां हैं। इनमें हजारों लोग रहते हैं। साया झेनिथ निवासी प्रीतम कोठड़िया का कहना है कि सीआइएसएफ रोड की धूल उड़कर फ्लैट तक आती है। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों व बीमार लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। मजबूरी में फ्लैट के खिड़की दरवाजे के बंद रखना पड़ता है। सीआइएसएफ रोड पर पानी का छिड़काव नहीं होता है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ------

परिचर्चा :

डेढ़ साल में पाइप लाइन डालकर सीआइएसएफ रोड नहीं बना पाना जल निगम की लापरवाही है। हजारों लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं। इससे सरकार की छवि प्रभावित हो रही है। - आलोक कुमार, संरक्षक एओए सीआइएसएफ रोड पर धूल उड़ने से सोसायटियों में रह रहे बुजुर्गों को सांस लेने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। पानी का छिड़काव समय समय पर न होने से दिन भर धूल उड़ती है। - एसके अग्रवाल, निवासी दिव्यांश प्रथम

-------

बयान :

सीआइएसएफ रोड के गड्ढे भरने का काम जारी है। धूल न उड़े इसके लिए पानी का छिड़काव भी कराया जाता है और ज्यादा छिड़काव करने का निर्देश दिया जाएगा। - प्रवीण यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम

chat bot
आपका साथी