निर्माण पर लगी रोक हटी, फिर बिगड़ी गाजियाबाद की आबोहवा

निर्माण पर लगी रोक हटने से फिर बिगड़ी गाजियाबाद की आबोहवानिर्माण पर लगी रोक हटने से फिर बिगड़ी गाजियाबाद की आबोहवानिर्माण पर लगी रोक हटने से फिर बिगड़ी गाजियाबाद की आबोहवानिर्माण पर लगी रोक हटने से फिर बिगड़ी गाजियाबाद की आबोहवानिर्माण पर लगी रोक हटने से फिर बिगड़ी गाजियाबाद की आबोहवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:23 PM (IST)
निर्माण पर लगी रोक हटी, फिर बिगड़ी गाजियाबाद की आबोहवा
निर्माण पर लगी रोक हटी, फिर बिगड़ी गाजियाबाद की आबोहवा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : 16 नवंबर से निर्माण कार्य पर लगी रोक समाप्त होने के बाद जिले की आबोहवा फिर से खतरनाक स्तर तक प्रदूषित हो गई है। रविवार को गाजियाबाद के एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी हुई है जो 341 पहुंच गया है। जिला फिर से वायु प्रदूषण के रेड जोन में आ गया है। शनिवार को गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 267 दर्ज किया गया था। पीएम-10 की मात्रा भी दोगुने से अधिक हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रात आठ बजे के आंकड़े के अनुसार गाजियाबाद में पीएम-10 की मात्रा 404 और पीएम- 2.5 की मात्रा 182 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई जबकि शनिवार को गाजियाबाद का पीएम-10 195 और पीएम- 2.5 267 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया था। निर्माण कार्य में लगी रोक हटने के बाद से एक बार फिर वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम में निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इसके बाद निर्माण सामग्री भी खुले में रखी जा रही है। इससे लगातार धूल के मोटे कणों की मात्रा बढ़ रही है।

---

हवा की गति से नहीं पड़ा असर :

रविवार को हवा की गति लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के बावजूद भी प्रदूषण की मात्रा पर कोई खास असर नहीं पड़ सका। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक तिवारी ने बताया है कि प्रदूषण में दोबारा से उतार-चढ़ाव हुआ है वहीं सोमवार से बुधवार तक तापमान में गिरावट आएगी जिससे धुंध बढ़ेगी और स्मॉग की चादर वायुमंडल में आने से ²श्यता पर असर पड़ सकता है। तापमान बढ़ने से हवा वायु मंडल में नीचे ही बनी रहेगी।

----

ये करें उपाय

- खुले में कूड़ा और गंदगी न जलाएं।

- वाहनों का जहरीला धुआं निकलने से रोकें।

- धूल व कूड़ा जहां पड़ा हो वहां पानी का छिड़काव अवश्य करें।

- प्रमुख मार्गों पर लगी हरियाली व ग्रीन बेल्ट में पानी का छिड़काव हो।

- सड़क किनारे लगने वाली ठेली, रेहड़ी और खानपान की दुकानों से कम से कम धुआं उड़े।

----

इनका भी रखें ध्यान

- निर्माण स्थलों तक जाने के लिए पक्की सड़क होनी चाहिए।

- धूल उड़ने से बचाव के बिना मिट्टी की खुदाई नहीं होगी।

- कोई भी निर्माण सामग्री बिना ढके नहीं रखी जाएगी।

- पानी छिड़काव की व्यवस्था हो।

- खुले में भवन सामग्री की घिसाई और कटाई नहीं होगी।

- निर्माणाधीन स्थलों को हरी जाली से ढक कर रखा जाएगा।

----

अवयव - सामान्य शनिवार रविवार

पीएम 2.5 - 60 267 182

पीएम 10 - 100 195 404

- रात आठ बजे के आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर में।

chat bot
आपका साथी