ओमिक्रोन के डर से चार दिन में 28 हजार लोगों ने लगवाया पहला टीका

जागरण संवाददाता गाजियाबाद अब इसे ओमिक्रोन के डर का असर कहें या सतर्कता लेकिन यह सच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:04 PM (IST)
ओमिक्रोन के डर से चार दिन में 28 हजार लोगों ने लगवाया पहला टीका
ओमिक्रोन के डर से चार दिन में 28 हजार लोगों ने लगवाया पहला टीका

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : अब इसे ओमिक्रोन के डर का असर कहें या सतर्कता, लेकिन यह सच है कि विगत चार दिन में जिले के 28 हजार लोगों ने कोरोनारोधी टीके की पहली डोज लगवाई है। इनमें से अधिकांश लोग कोरोना खत्म होने की बात कहकर घर पर आराम फरमा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार विगत 34 दिन में ऐसे 1.96 लाख लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर टीके की पहली डोज लगवाई है। शनिवार को जिले के 226 केंद्रों पर 20,023 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। अब तक 24.45 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीके की 38,91,099 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 24,45,586 को पहली और 14,45,513 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। अभी भी दो लाख लोगों को पहली डोज लगाई जानी शेष है।

---------

दिसंबर में चार दिनों का विवरण

तिथि कुल टीकाकरण पहली डोज

1 19,606 7,019

2 20,246 7,373

3 21,994 7,581

4 20,023 6,738

---------

अब रोज चार हजार लोगों की होने लगी कोरोना जांच

ओमिक्रोन की आहट के साथ ही जिले में कोरोना जांच बढ़ा दी गई है। रोज चार हजार से पांच हजार के बीच जांच की जा रही हैं। जिला एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में संचालित जांच बूथों पर भीड़ लगने लगी है। 4,635 लोगों की कोरोना जांच करने पर शनिवार को कोई संक्रमित नहीं मिला है। एक संक्रमित स्वस्थ होने के साथ ही सक्रिय केस तीन रह गए हैं। मार्च 2020 से लेकर अब तक 20,51,070 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 55,682 संक्रमितों के सापेक्ष 55,217 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

------------- कोरोना/ वैक्सीन मीटर 24 घंटे में नए मामले -00 कुल सक्रिय मामले- 03 24 घंटे में टीकाकरण -20,023 अब तक कुल टीकाकरण- 38,91,099 -------

परिवार के सभी सदस्यों ने टीका लगवा लिया है। काम में व्यस्त रहने की वजह से पहली डोज लगवाने में विलंब हुआ है। अब कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा सुनने पर पहली डोज लगवाई है।

- रजनी त्यागी, संजयनगर

---------

उन्नाव से संजयनगर में अपने भाई के पास आई हूं। कोरोना का खतरा बढ़ने की खबरें सुनने और पढ़ने के बाद पहली डोज लगवाई है।

- अंशु, संजयनगर

------------

टीकाकरण में तेजी आई है। विभाग के पास वैक्सीन की 60 हजार डोज उपलब्ध हैं। कालेज और सोसायटियों में विशेष शिविरों के माध्यम से टीका लगाया जा रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर भी केंद्र खोल दिए गए हैं।

- डा. नीरज अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी