स्वामित्व योजना के तहत कल से शुरू होगा ड्रोन से सर्वे

संवाद सहयोगी मोदीनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वकांक्षी स्वामित्व योजना को लेकर प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:06 PM (IST)
स्वामित्व योजना के तहत कल से शुरू होगा ड्रोन से सर्वे
स्वामित्व योजना के तहत कल से शुरू होगा ड्रोन से सर्वे

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वकांक्षी स्वामित्व योजना को लेकर प्रशासन ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 87 गांवों में सर्वे होना है। यह काम अब ड्रोन के जरिये कराया जाएगा। कल यानी 3 अक्टूबर से यह कार्य शुरू होगा।

इस बारे में तहसीलदार उमाकांत तिवारी ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत तेजी पर काम रहा है। गांवों में नपाई की गई है। अब सर्वे के लिए जिला स्तर से ड्रोन भेजे गए हैं। इन्हीं की सहायता से सर्वे का काम कराया जाएगा। कुल 87 गांवों में सर्वे का काम होना है। रोजाना पांच गांवों में सर्वे का काम पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। कल 3 अक्टूबर यानी शनिवार से ड्रोन से सर्वे शुरू होगा। इसको लेकर अधीनस्थों को भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में मोदीनगर के अलावा मुरादनगर के भी गांव शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी