डीएल के लिए बढ़ी अप्वाइंटमेंट की संख्या, नहीं होगी परेशानी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद ड्राइविग लाइसेंस (डीएल) के लिए अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ा दी गइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:03 PM (IST)
डीएल के लिए बढ़ी अप्वाइंटमेंट की संख्या, नहीं होगी परेशानी
डीएल के लिए बढ़ी अप्वाइंटमेंट की संख्या, नहीं होगी परेशानी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

ड्राइविग लाइसेंस (डीएल) के लिए अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ा दी गई है। अब डीएल बनवाने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रत्येक कार्य दिवस में विभिन्न श्रेणी के आवेदकों के लिए अब 850 अप्वाइंटमेंट जारी की जा रही हैं।

एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में लर्निग व स्थायी लाइसेंस के लिए 350-350 अप्वाइंटमेंट जारी की जा रही हैं। इसके अलावा नवीनीकरण व डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए 150 अप्वाइंटमेंट जारी की जा रही हैं। मालूम हो, कि कोरोना काल के चलते परिवहन विभाग द्वारा अप्वाइंटमेंट की संख्या घटाकर तीनों श्रेणियों में 339 कर दी गई थी। जिसके चलते आवेदकों को काफी दिक्कत हो रही थी।

-----------------

- लर्निग लाइसेंस के लिए आते हैं सबसे ज्यादा आवेदन -

डीएल की तीनों श्रेणियों में प्रतिदिन करीब तीन हजार लोग अप्वाइंटमेंट बुक करने का प्रयास करते हैं। इनमे करीब दो हजार लर्निग लाइसेंस के आवेदक होते हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना राशि बढ़ना भी डीएल के लिए आवेदन बढ़ने का एक कारण है। पहले जुर्माना राशि काफी कम थी तो लोग बिना डीएल के भी वाहन दौड़ाते रहते थे, लेकिन जुर्माना बढ़ने के कारण अब लोग बिना डीएल के वाहन चलाने से बचते हैं।

chat bot
आपका साथी