चालक की सेवा समाप्त करने की संस्तुति

नगर निगम की गाड़ी से एक व्यक्ति की मौत के प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोपी चालक राजीव शर्मा की सेवा समाप्त हो सकती है। नगरायुक्त दिनेश चंद्र ने बताया कि अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार से इस प्रकरण की जांच कराई गई थी। बताया गया है कि राजीव को हाईवा गाडी दी गई है। इस गाड़ी को उसका भाई लेकर मुरादनगर क्षेत्र में चला गया। इतना ही नहीं सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को इस गाड़ी ने टक्कर मार दी। बाद में उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:09 AM (IST)
चालक की सेवा समाप्त करने की संस्तुति
चालक की सेवा समाप्त करने की संस्तुति

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नगर निगम की गाड़ी से एक व्यक्ति की मौत के प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोपी चालक राजीव शर्मा की सेवा समाप्त की संस्तुति की गई है। नगरायुक्त दिनेश चंद्र ने बताया कि अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार से इस प्रकरण की जांच कराई गई थी। राजीव को हाईवा गाड़ी दी गई है। इस गाड़ी को उसका भाई लेकर मुरादनगर क्षेत्र में चला गया। इतना ही नहीं सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को इस गाड़ी ने टक्कर मार दी। बाद में उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई। नगरायुक्त दिनेश चंद ने जांच रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को इस चालक की सेवा समाप्त किए जाने की संस्तुति कर दी गई है। यह बोर्ड से नियुक्त चालक है।

chat bot
आपका साथी