बिना रुके रोजाना ड्यूटी कर रहीं डॉ. रितु

जागरण संवाददाता साहिबाबाद एक तरफ कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है तो दूसरी तरफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:43 PM (IST)
बिना रुके रोजाना ड्यूटी कर रहीं डॉ. रितु
बिना रुके रोजाना ड्यूटी कर रहीं डॉ. रितु

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: एक तरफ कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है तो दूसरी तरफ इसको रोकने के लिए चिकित्सक भी अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हुए हैं। चिकित्साधिकारी डॉ. रितु इन दिनों बिना छुट्टी लिए रोजाना काम पर आ रहे हैं, जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाया जा सके।

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महाराजपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितु वर्मा भी जनवरी माह से लगातार वह ड्यूटी कर रही हैं, जिससे की कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक सकें। वह वैशाली सेक्टर-2 में अपनी दो बेटियों के साथ रहती हैं। बच्चों की देखभाल भी वह खुद करती हैं, इसके अलावा रोजाना सौ से अधिक लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए उनको बचाव के तरीके भी बताती हैं। वैशाली सेक्टर-1 में कोरोना की जांच के लिए बूध लगाया गया है, जिसकी वह प्रभारी भी हैं। यहां पर रोजाना कोरोना संदिग्ध टेस्ट करवाने के लिए आते हैं। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, वे घबरा जाते हैं। ऐसे लोगों की काउंसलिग कर डॉ. रितु उनको कोरोना से लड़ने का हौसला देती हैं, जिससे की मरीज जल्द ही कोरोना को हराने में कामयाब हो रहे हैं। डॉ. रितु ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत ही कोरोना की जांच कराएं।

chat bot
आपका साथी