धूमधाम से मनाई डा. बीआर आंबेडकर की जयंती

जागरण संवाददातामोदीनगर डा. बीआर आंबेडकर की जयंती के अवसर पर विधायक डा. मंजू शिवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:02 PM (IST)
धूमधाम से मनाई डा. बीआर आंबेडकर की जयंती
धूमधाम से मनाई डा. बीआर आंबेडकर की जयंती

जागरण संवाददाता,मोदीनगर:

डा. बीआर आंबेडकर की जयंती के अवसर पर विधायक डा. मंजू शिवाच ने मंगलवार को बस अड्डे स्थित बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। विधायक ने कहा कि डा. आंबेडकर स्वतंत्र भारत के समाज सुधारक थे। समाज में समानता लाने के लिए उनका योगदान अतुलनीय है। इसके बाद उन्होंने पतला स्थित आंबेडकर पार्क में भी लोगों को संबोधित किया। सभी ने डा. बीआर आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इस मौके पर मोदीनगर शहर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, नवीन जायसवाल, हेमंत पालीवाल, विजय वाल्मीकि, आशीष कश्यप, गीता कौशिक, सुधा शर्मा, श्यामवीर, प्रदीप, अमित, कृष्ण कुमार, धर्मपाल, वीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इसके अलावा डा. आंबेडकर शिक्षा प्रचार एवं प्रसार संस्थान के तत्वावधान में भी डॉ. आंबेडकर की 130वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर समाजोत्थान में डा. आंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला। समिति ने नगरपालिका के सहयोग से बस अड्डा स्थित बीआर आंबेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई और उसकी सजावट की। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष देशराज भारती, रामभरोसेलाल मौर्य, शांति प्रकाश, सतेंद्र तोमर, रेखा रानी आदि अनेक लोग मौजूद रहे। -हिदू युवा वाहिनी ने भी मनाई जयंती:

हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भी मुरादनगर में बस अड्डे के निकट डा. बीआर आंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की जयंती मनाई। हिदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने कहा कि देश की प्रगति में डा. आंबेडकर का योगदान सराहनीय है। उन्होंने समाज को नई दिशा देने का काम किया। आयुष त्यागी समेत सभी कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मोहित त्यागी, सुशील कुमार प्रजापति, अमित त्यागी, सुबोध कुमार, अरुण ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी