होटल, ढाबों में जाने से पहले डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप - प्रशंसा सिंह

संवाद सहयोगी मोदीनगर अनलॉक-1 में अधिकतर व्यापारिक गतिविधियों को छूट मिलेगी। होटल ढाब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:12 PM (IST)
होटल, ढाबों में जाने से पहले डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप - प्रशंसा सिंह
होटल, ढाबों में जाने से पहले डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप - प्रशंसा सिंह

संवाद सहयोगी, मोदीनगर:

अनलॉक-1 में अधिकतर व्यापारिक गतिविधियों को छूट मिलेगी। होटल, ढाबे आदि प्रतिष्ठान भी खुलने की अनुमति है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लोगों को और अधिक सावधान रहना होगा। यहां रोजाना सैंकड़ों की संख्या में लोग भोजन के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में प्रतिष्ठान संचालकों की जिम्मेदारी पहले से कई गुना बढ़ गई है। उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी सावधानियां अपनानी होंगी। इसलिए जरूरी है कि होटल में कार्यरत सभी लोगों को फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जाए। साथ ही आरोग्य सेतु एप के डाउनलोड किए बिना किसी भी व्यक्ति को होटल में प्रवेश की अनुमति नदी जाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रशंसा सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ स ेनिर्देश प्राप्त हुए हैं कि सभी लोगों के फोन में आरोग्य सेतु व आयुष कवच एप को डाउनलोड कराने के लिए जागरूक किया जाए। इससे सरकार को संक्रमित मरीजों की स्थिति में बारे में पता चल सकेगा। प्रतिष्ठान संचालकों को अपने यहां कार्यरत सभी स्टॉफ के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही शहरवासी भी अपने मोबाइल में एप को इंस्टॉल कर लें।

chat bot
आपका साथी