जरूरतमंदों को पैक करके देंगे खाना और दक्षिणा

जागरण संवाददाता गाजियाबाद चैत्र नवरात्र की अष्टमी को कई घरों में कन्या पूजन हुआ तो कई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:57 PM (IST)
जरूरतमंदों को पैक करके देंगे खाना और दक्षिणा
जरूरतमंदों को पैक करके देंगे खाना और दक्षिणा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : चैत्र नवरात्र की अष्टमी को कई घरों में कन्या पूजन हुआ तो कई घरों में नवमी के दिन होगा। तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भक्त घर पर कंजक नहीं जिमा रहे हैं। इसके बजाय दूसरे विकल्प तलाश लिए हैं। किसी ने कच्चा राशन पैक कर जरूरतमंदों को दिया तो किसी ने खाना बनाकर पैक कर दक्षिणा के साथ जरूरतमंदों को खाना दिया। वहीं नवमी पर भी कुछ इसी तरह से की योजना बनाई है। श्रद्धालुओं का कहना है कि कोरोना काल में बहुत से जरूरतमंद खाने की व्यवस्था करने तक के लिए परेशान हैं। घर में कंजक न जिमाकर जरूरतमंद बच्चों को खाना और दक्षिणा दी जाए तो उनकी मदद होगी।

---

कोरोना को देखते हुए इस साल घर पर कंजक नहीं जिमाए हैं। खाना बनाकर पैक करके कोरोना से पूरी तरह सुरक्षा के साथ खाने का पैकेट सैनिटाइज करके और दक्षिणा घर पर भेज दी। कोरोना में कन्याओं को घर पर बुलाना सुरक्षित नहीं है।

- सुशीला देवी, जटवाड़ा

---

परिवार में और अपने पड़ोस में सभी ने तय किया है कि घर पर कन्या नहीं खिलाएंगे। खाना या राशन के नौ पैकेट बनाकर दक्षिणा के साथ जरूरतमंद बच्चों को देकर आएंगे। घर पर कन्याओं को नहीं बुलाने का फैसला लिया है।

- भावना सक्सेना, महेंद्रा एंक्लेव

---

घर में जो कन्या हैं उन्हीं का पूजन कर जिमाएं और जरूरतमंदों को खाना दे सकते हैं। कुछ इसी तरह से घर में भी कन्या पूजन किया है। इसके अलावा कन्याओं को दूर से ही हाथ जोड़ लें। अभी पैर छूना भी उचित नहीं है।

- अनुरंजन श्रीवास्तव, क्रासिग रिपब्लिक

---

जरूरी नहीं है कि कन्याओं को घर पर बुलाकर ही जिमाया जाए तभी पुण्य लगेगा। कोरोना काल में अपने घर की कन्याओं का पूजन कर कच्चा राशन और खाना जरूरतमंद बच्चों को दे सकते हैं या फिर कन्याओं के नाम का राशन निकालकर रख लें और बाद में भी दिया जा सकता है। या फिर अभी नवमी पर घर में विधि विधान से पूजन कर लें और परिस्थितियां अनुकूल होने के बाद घर पर कन्याओं को जिमाया जा सकता है। सभी से अपील है कि अपने-अपने घरों में रहें और अपने बच्चों को रखें। न दूसरे घर से कन्याओं को बुलाएं और न ही भेजें। सच्चे मन से कोरोना से छुटकारा पाने के लिए मां भगवती से प्रार्थना करें।

- नायारायण गिरि महाराज, महंत, श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर

chat bot
आपका साथी