कार्यालय में आने से पहले स्वास्थ्य जांच कराएं: एसके गौतम

जासं साहिबाबाद नगर निगम मोहन नगर जोन में आने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही आम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:50 PM (IST)
कार्यालय में आने से पहले स्वास्थ्य जांच कराएं: एसके गौतम
कार्यालय में आने से पहले स्वास्थ्य जांच कराएं: एसके गौतम

जासं, साहिबाबाद: नगर निगम मोहन नगर जोन में आने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही आम लोगों को भी कार्यालय के अंदर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच कराना जरूरी है। स्वास्थ्य की जांच थर्मन गन, पॉलीऑक्सीमीटर से की जा रही है। इससे पहले सभी लोगों को हाथ सैनिटाइज करना भी जरूरी है। जिससे की संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

नगर निगम मोहन नगर जोन के जोनल प्रभारी एसके गौतम ने बताया की कार्यालय के बाहर ही हेल्प डेस्क बनाई गई है। जांच में जिस व्यक्ति के शरीर का तापमान सामान्य से कम या ज्यादा होता है, उसके बारे में पूरी जानकारी रजिस्टर में नोट की जाती है। ऐसे लोगों को कार्यालय में जाने से रोक दिया जाता है। पहले उनको कोरोना की जांच करवाने के लिए कहा जाता है, जिससे की व्यक्ति कोरोना संक्रमित है या नहीं, इसकी पुष्टि हो सके। जोनल प्रभारी ने बताया कि कोरोना सरकारी कार्यालयों में पहुंच रहा है। कई जगह सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिस वजह से कोरोना से बचाव के लिए ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी