भूखंड घोटाले की जांच करने आज जीडीए में आएंगे मंडलायुक्त

जागरण संवाददाता गाजियाबाद स्वर्णजयंती पुरम भूखंड घोटाले की जांच करने के लिए आज मेरठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:40 PM (IST)
भूखंड घोटाले की जांच करने आज जीडीए में आएंगे मंडलायुक्त
भूखंड घोटाले की जांच करने आज जीडीए में आएंगे मंडलायुक्त

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

स्वर्णजयंती पुरम भूखंड घोटाले की जांच करने के लिए आज मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) में आएंगे। इसके अलावा वह जीडीए के कामकाज व योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। मंगलवार को जीडीए अधिकारी पूरे दिन बैठक की तैयारियों में लगे रहे।

स्वर्णजयंती पुरम में 1998 से 2003 के बीच 1583 भूखंडों का आवंटन किया गया था। भुगतान न होने और रिफंड मांगने के चलते आवंटन निरस्त किए गए थे। वर्ष 2005 से 2007 के बीच जीडीए ने उनमें से 139 भूखंड को दोबारा से आवंटित कर दिया। उक्त भूखंड जीडीए अधिकारियों व बाबुओं ने मिलीभगत कर जीडीए के सेक्टर रेट से कम दर पर आवंटित किए थे। वर्ष 2007 में वरिष्ठ भाजपा पार्षद राजेंद्र त्यागी ने मामले को उठाया था। मामले में उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई के बाद ही अदालत ने जांच के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2019 में मुरादाबाद मंडलायुक्त ने मामले की जांच की, लेकिन जांच रिपोर्ट में उन्होंने मामला प्राधिकरण को हुई करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि के बजाय स्वर्णजयंती पुरम में अवैध निर्माण की तरफ मोड़ दिया। इसके चलते भाजपा पार्षद राजेंद्र त्यागी ने गत मार्च माह में शासन को फिर से पत्र भेजकर मामला गलत दिशा में मोड़ने का आरोप लगाया था। इसी के बाद शासन के निर्देश पर अब मेरठ मंडलायुक्त जांच के लिए आ रहे हैं। मंडलायुक्त उपरोक्त मामले की जांच के अलावा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, एकमुश्त समाधान योजना, लैंडपूलिग व लैंड बैंक के माध्यम से प्रस्तावित योजना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट के कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना व आनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम में लंबित मानचित्रों की समीक्षा करेंगे।

chat bot
आपका साथी