लाभार्थियों को 439 करोड़ रुपये के चेक व ऋण स्वीकृति पत्र बांटे

जागरण संवाददाता गाजियाबाद अग्रणी जिला बैंक एवं केनरा बैंक द्वारा उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:42 PM (IST)
लाभार्थियों को 439 करोड़ रुपये के चेक व ऋण स्वीकृति पत्र बांटे
लाभार्थियों को 439 करोड़ रुपये के चेक व ऋण स्वीकृति पत्र बांटे

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : अग्रणी जिला बैंक एवं केनरा बैंक द्वारा उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी सरकारी एवं निजी बैंकों प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में 375 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 3866 लाभार्थियों को 439.42 करोड़ रुपये के ऋण के स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को वितरित किए गए।

लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ऋण जिस कार्य के लिए लिया जाए उसे उसी मद में उपयोग किया जाए। ऋण की अदायगी समय से हो ताकि अन्य लोगों को भी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बैंकों से योजनाओं से संबंधित आवेदनों का समय से निस्तारण करने के साथ ही कोरोना काल में बैंकर्स की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा ऋण लेने के लिए आने वालों को समय से ऋण दिया जाए। उससे अनावश्यक चक्कर न लगवाए जाएं। ऋण देने का उद्देश्य स्वरोजगार की स्थापना एवं उसको आगे बढ़ाना है। विभागों द्वारा भेजे आवेदन पत्रों पर सहानुभूति एवं संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए उसे स्वीकृत किया जाए। अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक शिव प्रसाद यादव ने सभी सरकारी परियोजनाओं के विषय से अवगत कराया तथा सभी सदस्य बैंक प्रबंधकों से योजनाओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में समस्त बैंकों ने अपने स्टाल लगाकर बैंक संबंधित विभिन्न ऋण योजनाओं मुद्रा, स्टैंडअप इंडिया, पीएम स्वनिधि, क्रेडिट गारंटी, पीएमईजीपी, आत्मनिर्भर व केसीसी समेत अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार, कैनरा बैंक के उप महाप्रबंधक रजनीकांत, पीएनबी के आंचलिक प्रबंधक राजीव बंसल, यूको बैंक के सुजोय दत्ता, नाबार्ड के चंचल गौतम समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी