श्री अमरनाथ यात्रा के रद्द होने से शिव भक्तों में मायूसी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना संक्रमण की वजह से 28 जून से आरंभ होने वाली पवित्र श्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:56 PM (IST)
श्री अमरनाथ यात्रा के रद्द होने से शिव भक्तों में मायूसी
श्री अमरनाथ यात्रा के रद्द होने से शिव भक्तों में मायूसी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कोरोना संक्रमण की वजह से 28 जून से आरंभ होने वाली पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा इस वर्ष भी रद कर दी गई है। इसे लेकर शिव भक्तों में मायूसी है। बता दें कि यह यात्रा साल में एक बार होती है, जो 40 से 55 दिनों तक चलती है। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु इसकी तैयारी कई माह पहले आरंभ कर देते हैं।

व्यापारी नेता एवं श्री शिव गौरी सेवा समिति के उपाध्यक्ष अरविद तेवतिया बताते हैं कि वह पिछले 11 वर्षों से पांच बार पहलगांव और छह बार बालटाल से लगातार श्री अमरनाथ जी की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा यात्रा रद करने से काफी दुखी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी समिति पिछले नौ वर्षों से श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान भंडारा लगाती है, जिसमें श्रद्धालुओं के ठहरने, खाने तथा प्राथमिक उपचार की सुविधा दी जाती है। इस बार श्री अमरनाथ यात्रा करने वाले 17 श्रद्धालुओं की टीम थी, जो चार माह से श्री अमरनाथ यात्रा जाने की तैयारी में लगी थी, जिसके परमिट भी उन्हें उपलब्ध करा दिए गए थे। उनका कहना है कि यात्रियों की संख्या भले कम की जाती, लेकिन यात्रा अवश्य होनी चाहिए थी। चिरंजीव विहार निवासी राजेंद्र सिंह का कहना है कि वह यात्रा रद होने से आहत हैं। कोरोना को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की संख्या कुछ कम कर ली जाती लेकिन यात्रा अवश्य होनी चाहिए थी।

इसी तरह टीम सदस्य प्रदीप यादव का कहना है कि वह छह वर्षों से लगातार श्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं। इस बार के लिए भी तमाम तैयारी कर चुके थे। टीम सदस्य बागवाली कालोनी शास्त्री नगर निवासी राजेश शर्मा बताते हैं कि वह सात बार श्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं। दो वर्षों से यात्रा न होने से मन दुखी है। इसी तरह टीम सदस्य अमित मित्तल, सचिन तेवतिया, प्रिस चौधरी, संदीप चौधरी आदि में यात्रा रद होने से मायूसी है।

chat bot
आपका साथी