हादसों में कमी लाएंगे रिफ्लेक्टर से लैस दिशा सूचक : रमेश चंद्रा

जागरण संवाददाता मोदीनगर आने वाले दिनों में कोहरे का प्रकोप बढ़ जाएगा। ऐसे में हादसा ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:27 PM (IST)
हादसों में कमी लाएंगे रिफ्लेक्टर से लैस दिशा सूचक : रमेश चंद्रा
हादसों में कमी लाएंगे रिफ्लेक्टर से लैस दिशा सूचक : रमेश चंद्रा

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : आने वाले दिनों में कोहरे का प्रकोप बढ़ जाएगा। ऐसे में हादसा होने की आशंका काफी हद तक प्रबल हो जाती है। इसलिए लोक निर्माण विभाग रिफ्लेक्टर से लैस दिशा सूचना लगाने की तैयारी में है। हाईवे के अलावा संपर्क मार्गो पर भी दिशा सूचक लगाने के लिए जगह चिह्नित की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के एई रमेश चंद्रा ने बताया कि आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा भी शुरू हो जाएगा। दृश्यता कम होने से कोहरे में हादसे की आशंका काफी हद तक बढ़ जाती है। ऐसे में विभाग ने हादसों में कमी लाने के लिए रिफ्लेक्टर से लैस दिशा सूचक लगाने की योजना बनाई है।

मुरादनगर मोदीनगर क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर पूर्व में भी दिशा सूचक लगाए गए थे। निर्माण कार्य और अन्य कारणों से उनकी पहचान अब खत्म हो गई है। ऐसे में उन स्थानों पर तो सूचक लगाए ही जाएंगे। अन्य जगहों को भी इसके लिए चिह्नित किया गया है, जहां पर हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि हाईवे के अलावा हापुड़ रोड, निवाड़ी रोड, सुराना मार्ग आदि संपर्क मार्गो पर भी वाहनों की संख्या काफी ज्यादा रहती है। देहात में सड़क किनारे स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था भी नहीं है। इसी के चलते वहां रिफ्लेक्टरों का महत्व और ज्यादा है। सर्दी के सीजन में किसान भी गन्ने लेकर तौल केंद्र और मिल में जाते हैं। इसलिए उनको भी रिफ्लेक्टर लगने से काफी सुविधा हो जाएगी। इनके लगने से सर्दी में होने वाले हादसों में भी कमी आएगी।

chat bot
आपका साथी