दो सौ करोड़ के विकास कार्य हुए: विधायक

फोटो - 02 एसबीडी-09 संवाद सहयोगी साहिबाबाद विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही राजनीतिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:28 PM (IST)
दो सौ करोड़ के विकास कार्य हुए: विधायक
दो सौ करोड़ के विकास कार्य हुए: विधायक

फोटो - 02 एसबीडी-09

संवाद सहयोगी, साहिबाबाद : विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में विधायक सुनील शर्मा ने सोमवार को अपने साढ़े चार साल का लेखा-जोखा पेश किया। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े चार साल में साहिबाबाद में दो सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं। आने वाले समय में भी विकास जारी रहेगा।

विधायक सुनील कुमार शर्मा ने रविवार को वसुंधरा स्थित एक बैंक्वेट हाल में अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं खोड़ा चेयरमैन रीना भाटी मौजूद रहीं। विधायक ने कार्यक्रम की शुरूआत में विकास की ओर अग्रसर हमारा साहिबाबाद नामक पत्रिका को जारी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व भरपूर विकास हुआ है। सरकार 1500 करोड़ की संपत्ति कब्जा मुक्त करा चुकी है। साहिबाबाद को जाम मुक्त करने के लिए चार वर्षों में पांच नए फ्लाईओवर, चार अंडरपास का निर्माण कराया गया। वहीं कौशांबी बस स्टैंड, पांच करोड़ से सिटी फारेस्ट और चार करोड से छठ घाट का जीर्णोद्धार कराया गया। इंदिरापुरम में पहला दिव्यांग पार्क बनाया गया, 78 करोड़ से 56 एमएलडी का एसटीपी प्लांट, 85 करोड़ की लागत से जीटी का रोड नाला, सर्विस रोड का निर्माण कराया कराया जा चुका है। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति करती है। कार्यक्रम में दौरान खोड़ा नगरपालिका की चेयरमैन रीना भाटी, पवन रेड्डी, नरेश भाटी, राजकुमार भाटी, चंद्रभूषण मावड़ी, योगेश भाटी, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी