फीस माफी के लिए किया प्रदर्शन

जासं गाजियाबाद नंदग्राम स्थित निजी स्कूल में अभिभावकों ने बृहस्पतिवार को फीस माफी की मांग को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:54 PM (IST)
फीस माफी के लिए किया प्रदर्शन
फीस माफी के लिए किया प्रदर्शन

जासं, गाजियाबाद : नंदग्राम स्थित निजी स्कूल में अभिभावकों ने बृहस्पतिवार को फीस माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है स्कूल की ओर से शासनादेश का उल्लंघन कर फीस के लिए दबाव डाला जा रहा है।

अभिभावकों का कहना है कि कोरोना के कारण लॉकडाउन होने से अभिभावकों के काम धंधे बंद हो गए तो वहीं कई की नौकरी छूट गई। ऐसे में स्कूल की फीस जमा करना अभिभावकों के लिए मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में स्कूल की ओर से फीस के लिए दबाव डाला जा रहा है। अभिभावकों की मांग है कि तीन माह की फीस माफ की जाए और उसके बाद ऑनलाइन कक्षा के आधार पर मासिक फीस का निर्धारण की जाए। स्कूल स्टाफ को रिजर्व फंड से वेतन का भुगतान की जाए। अभिभावकों का कहना है कि उनकी मांग पूरी न होने पर वह सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान पूजा, रोहित, प्रीति चौधरी, संजय गौतम और रोहन त्यागी समेत अन्य अभिभावक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी