फीस माफी की मांग पर फूल लेकर किया प्रदर्शन

जासं साहिबाबाद स्कूल और सरकार की अंतरात्मा को जगाने के उद्देश्य से के आर मंगलम स्कूल के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:01 AM (IST)
फीस माफी की मांग पर फूल लेकर किया प्रदर्शन
फीस माफी की मांग पर फूल लेकर किया प्रदर्शन

जासं, साहिबाबाद: स्कूल और सरकार की अंतरात्मा को जगाने के उद्देश्य से के आर मंगलम स्कूल के अभिभावकों ने मोमबत्ती जलाकर और फूल लेकर प्रदर्शन किया। अभिभावक कोरोना काल में फीस माफी की मांग कर रहे हैं।

अभिभावक मलिन आनंद का कहना है कि लॉकडाउन से कई लोगों को नौकरी चली गई। कई लोगों को कम वेतन मिल रहा है। ऐसे में अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वैशाली सेक्टर छह स्थित केआर मंगलम स्कूल से तीन माह की फीस माफ करने और जुलाई से ऑनलाइन कक्षाओं के हिसाब से ही फीस लेने की मांग कर रहे हैं। अभिभावकों ने अपनी आवाज बुलंद करने के लिए नया तरीका अपनाया है। शुक्रवार को करीब 50 अभिभावकों ने हाथ में कैंडल और फूल लेकर स्कूल पहुंचे। यहां पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। स्कूल के गेट पर अभिभावकों ने फूल और कैंडल लेकर स्कूल प्रशासन और सरकार की अंतरात्मा को जगाने का प्रयास किया। इस दौरान ध्रुविका चौधरी, अदिति माथुर, आभा जिदल, करुणा रॉय चौधरी, अदिति जैन, नितिन ग्रोवर, राकेश सिंह, तरुण चौहान, अविनाश व अन्य अभिभावक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी