कॉलोनी में सड़क बनवाने की मांग, वीडियो वायरल

जासं गाजियाबाद सड़क न बनने के कारण संजय नगर की न्यू फ्रेंडस कालोनी निवासी 20 से अधिक प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:19 PM (IST)
कॉलोनी में सड़क बनवाने की मांग, वीडियो वायरल
कॉलोनी में सड़क बनवाने की मांग, वीडियो वायरल

जासं, गाजियाबाद : सड़क न बनने के कारण संजय नगर की न्यू फ्रेंडस कालोनी निवासी 20 से अधिक परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले की शिकायत कई बार नगर निगम के अधिकारियों से की गई है लेकिन सुनवाई नहीं हुई। रविवार को स्थानीय निवासी कामिनी शर्मा ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर नगर निगम के अधिकारियों और महापौर आशा शर्मा से समस्या के निदान की मांग की।

कामिनी शर्मा ने बताया कि मुख्य सड़क कालोनी की सड़क से ऊंची है। कालोनी की नाली भी नाले से नीची है। जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। मोटर और पाइप की मदद से कालोनी की नाली से पानी को नाले में डाला जाता है। बारिश होने पर कालोनी में जलभराव हो जाता है, ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल होता है। पूर्व में स्थानीय पार्षद अजयवीर चौधरी से समस्या के निदान के लिए कहा गया तो उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है, लेकिन अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है। निर्माण विभाग के अवर अभियंता योगेश कुमार का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य किस वजह से रुका, इसके बारे में जानकारी की जाएगी। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी