दीवाली पर चाइनीज की बजाय स्वदेशी सामान की मांग

बाजार में चाइनीज सामान सस्ता होने के बाद भी नहीं बिक रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:02 PM (IST)
दीवाली पर चाइनीज की बजाय स्वदेशी सामान की मांग
दीवाली पर चाइनीज की बजाय स्वदेशी सामान की मांग

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : बाजार में चाइनीज सामान सस्ता होने के बाद भी नहीं बिक रहा है। ग्राहक स्वदेशी सामान की ज्यादा मांग कर रहे हैं। चाइनीज झालर गिने-चुने ग्राहक ही खरीद रहे हैं। महंगी होने के बाद भी स्वदेशी झालर, रंग-बिरंगे बल्ब खूब बिक रहे हैं। वहीं मिट्टी के दीयों की खरीदारी भी बढ़ गई है।

वसुंधरा, वैशाली, मोहन नगर, इंदिरापुरम, राजेंद्र नगर आदि बाजार रंग-बिरंगी लाइटों से सज गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि भले ही भारत में बनने वाली झालरों की कीमत चीनी झालरों से ज्यादा होती है, लेकिन वह जल्दी से खराब नहीं होती है। स्वदेशी झालर अगली दीवाली पर भी काम आ जाती हैं। बाजार दीवाली से संबंधित वस्तुओं से पट चुका है। त्योहार की तैयारी को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से लेकर अन्य सजावटी सामान अधिक दिख रहे हैं। मिट्टी के दीये खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। बाजार में श्रीगणेश और मां लक्ष्मी की छोटी मूर्तियां दिख रहीं हैं। घरों की दुल्हन की तरह सजा रहे लोग : दीवाली पर मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा अर्चना से पहले लोगों ने अपने-अपने घर को साफ-सुथरा करना शुरू कर दिया है। लोग अपने घरों को रंगाई-पुताई कराकर दुल्हन की तरह सजा रहें हैं। बाजार में पुताई के लिए पेंट की मांग भी बढ़ गई है। नए कपड़ों की खरीदारी भी जमकर हो रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए रेडीमेड कपड़े खरीदे जा रहे हैं। हमने चाइनीज झालर नहीं खरीदी हैं। चाइनीज झालर की कोई गारंटी नहीं हैं, वह घर जाकर जले या न जले। स्वदेशी झालर अगली दीवाली पर भी काम आ जाती है। - शशि बाला, ग्राहक चाइनीज माल कम बिक रहा है। पिछले साल भी चाइनीज माल नहीं बिका था। इस बार हम स्वदेशी झालर, रंग बिरंगे बल्ब आदि सामान बेच रहे हैं। कोरोना के बाद इस बार व्यापार ठीक हो रहा है।

- सुखदेव सिंह, व्यापारी

chat bot
आपका साथी