सुनियोजित ढंग से विकास कार्य कराने की मांग

संवाद सहयोगी खोड़ा क्षेत्र के लोगों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर सुनियोजित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:35 PM (IST)
सुनियोजित ढंग से विकास कार्य कराने की मांग
सुनियोजित ढंग से विकास कार्य कराने की मांग

संवाद सहयोगी, खोड़ा : क्षेत्र के लोगों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर सुनियोजित ढंग से विकास कार्य कराने की मांग की है। आरोप है कि अनियोजित ढंग से विकास कार्य कराने के कारण लोगों का गलियों से निकलना दूभर है। सुनियोजित ढंग से कार्य कराने में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

स्थानीय निवासियों ने खोड़ा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना को लिखे पत्र में बताया कि जनवरी से शुरू कराए गए विकास कार्य अधर में पड़े हैं। खोड़ा की अधिकांश गलियां खुदाई के कारण बंद हैं। ऐसे में चार पहिया वाहन लेकर घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आपातकालीन स्थिति में दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस के आने जाने को रास्ता नहीं है। लोगों ने सुनियोजित ढंग से विकास कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि रास्ते में बोरिग से रास्ते अवरूद्ध हो रहे हैं। जिनसे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। लोगों ने विकास कार्य के दौरान लोगों के आने जाने के लिए रास्ते की व्यवस्था कराने और रास्तों में लगे सबमर्सिबल के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी