खेल मंत्री से स्टेडियम निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने की मांग

संवाद सहयोगी लोनी विधायक ने केंद्रीय खेल मंत्री को पत्र लिखकर बृहस्पतिवार को भनेड़ा खुर्द गा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:16 PM (IST)
खेल मंत्री से स्टेडियम निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने की मांग
खेल मंत्री से स्टेडियम निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने की मांग

संवाद सहयोगी, लोनी : विधायक ने केंद्रीय खेल मंत्री को पत्र लिखकर बृहस्पतिवार को भनेड़ा खुर्द गांव में बनाए जाने वाले खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम निर्माण के कार्य में देरी होने से क्षेत्र के खिलाड़ियों की दक्षता प्रभावित हो रही है।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू को लिखे पत्र में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में खेल की स्थिति और स्तर में सुधार लाने के लिए खेलो इंडिया योजना का प्रारंभ किया गया है। इसके तहत जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में एथलेटिक्स ट्रेक, हाकी, फुटबाल, तरणताल सहित बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि लोनी विधानसभा के भनेड़ा खुर्द गांव में खेल स्टेडियम का निर्माण स्वीकृत किया गया है। जिसका प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा प्रेषित किया जा चुका है, लेकिन धनराशि आवंटित न होने से स्टेडियम का निर्माण नहीं हो सका है। स्टेडियम बनने के बाद क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण और अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाएंगे। विधायक ने उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री और अधिकारियों को भी पत्र प्रेषित किया है। वहीं दूसरी ओर विधायक ने उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम को पत्र लिखकर क्षेत्र में संचालित मांस की दुकान, होटल और अवैध कट्टी घर बंद कराये जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी