हृदय गति रुकने से हुई मौत, इंटरनेट मीडिया पर हत्या का मैसेज वायरल

संवाद सहयोगी लोनी कोतवाली क्षेत्र के चिरोड़ी गांव में सोमवार दोपहर व्यक्ति की संदिग्ध परिस्ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:44 PM (IST)
हृदय गति रुकने से हुई मौत, इंटरनेट मीडिया पर हत्या का मैसेज वायरल
हृदय गति रुकने से हुई मौत, इंटरनेट मीडिया पर हत्या का मैसेज वायरल

संवाद सहयोगी, लोनी : कोतवाली क्षेत्र के चिरोड़ी गांव में सोमवार दोपहर व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इंटरनेट मीडिया पर हत्या का मैसेज वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। स्वजन ने हृदय गति रुकने से मौत होने की बात कहते हुए पुलिस कार्रवाई से इन्कार कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोतवाली क्षेत्र में तैमूर परिवार के साथ रहते थे। वह गांव स्थित भट्टे पर काम करते थे। फिलहाल उनकी उम्र करीब 40 वर्ष थी। वह शुगर के मरीज थे। सोमवार दोपहर वह बुग्गी में बैठकर भट्टे पर जा रहे थे। अचानक वह गिर गए। जानकारी मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसी बीच किसी व्यक्ति ने उनकी हत्या का मैसेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। स्वजन ने हृदय गति रुकने से मौत होना बताया। साथ ही पुलिस कार्रवाई से इन्कार कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि स्वजन की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -- मां ने त्यागे प्राण : बेटे के शव को देखकर मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बेटे के दुख में तैमूर की मां की भी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी