एसडीओ पर जानलेवा हमला, विरोध पर पत्नी को भी मारे पेचकस

जासं गाजियाबाद मोदीनगर विद्युत उपकेंद्र में कार्यरत विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी (एसडीओ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:22 PM (IST)
एसडीओ पर जानलेवा हमला, विरोध पर पत्नी को भी मारे पेचकस
एसडीओ पर जानलेवा हमला, विरोध पर पत्नी को भी मारे पेचकस

जासं, गाजियाबाद: मोदीनगर विद्युत उपकेंद्र में कार्यरत विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी (एसडीओ) प्रमोद कुमार पर रविवार देर शाम विजयनगर के बागू में जानलेवा हमला किया गया। वारदात के वक्त उनकी पत्नी भी साथ में थीं, वह पति को बचाने आईं तो आरोपितों ने उन पर भी पेचकस से वार किया। जानलेवा हमले में जख्मी एसडीओ और उनकी पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हमलावर मौके से भागने में सफल रहे, हमले की वजह भी स्पष्ट नहीं है। हालांकि पुलिस इसे रोडरेज से जुड़ा मामला मान रही है।

प्रमोद कुमार ग्रेटर नोएडा के चिपियाना स्थित ओम साई एन्क्लेव में परिवार के साथ रहते हैं। वह अपनी कार से रविवार को पत्नी आशा के साथ बागू स्थित कृष्णा नगर में अपने बहनोई से मिलने गए थे। वहां से वापस लौटते वक्त बागू में ही पैदल आए तीन युवकों ने उनकी कार के शीशे पर हाथ मारा। बकौल एसडीओ, उन्होंने शीशा खोला तो युवक गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने उनके सिर पर प्लास और पेचकस से हमला कर दिया। उन्होंने शीशा बंद करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उनको ऐसा नहीं करने दिया। प्रमोद को बचाने के लिए पत्नी आशा कार से उतरीं तो आरोपितों ने उनके सिर पर भी पेचकस और प्लास से हमला किया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकजुट हुए तो आरोपित वहां से भाग निकले। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एसडीओ और उनकी पत्नी को उपचार के लिए एमएमजी अस्पताल लाया गया, जहां उनको प्राथमिक उपचार मिला। इस संबंध में विजयनगर थाने में तहरीर दी गई है। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि आरोपितों की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जाएगी। जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी