मच्छरों से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव शुरू

संवाद सहयोगीमुरादनगरबदलते मौसम में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मकरेड़ा गांव म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:28 PM (IST)
मच्छरों से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव शुरू
मच्छरों से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव शुरू

संवाद सहयोगी,मुरादनगर:

बदलते मौसम में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मकरेड़ा गांव में ग्राम पंचायत ने डीडीटी के छिड़काव का काम शुरू कराया। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत की टीम में घरों व सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव किया गया।

ग्राम प्रधान कमला रानी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गांव के लोग मच्छरों से होने वाली परेशानी के बारे में शिकायत कर रहे थे। लोगों की समस्या को देखते हुए बृहस्पतिवार को जिला मलेरिया विभाग व ग्राम पंचायत ने मिलकर गांव में डीडीटी का छिड़काव कराया गया। इसके अलावा गांव में जिन स्थानों पर जलभराव होता है वहां भी मिट्टी भरकर पानी को सुखाया, ताकि वहां कीटाणु न पैदा हो सकें। मलेरिया विभाग की एएमओ विनीता मिश्रा ने बताया कि आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में लगातार इस प्रकार  छिड़काव कराया जाएगा। इस दौरान नरेंद्र कुमार, सोहनपाल,सतेंद्र, देवेंद्र, राखी व अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी