रुपया नहीं अब रिश्वत में पुलिस मांग रही शराब व मीट

संवाद सहयोगी मोदीनगर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाली गाजियाबाद पुलिस का नया कारनामा सामन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 09:43 PM (IST)
रुपया नहीं अब रिश्वत में पुलिस मांग रही शराब व मीट
रुपया नहीं अब रिश्वत में पुलिस मांग रही शराब व मीट

संवाद सहयोगी, मोदीनगर : हमेशा से सुर्खियों में रहने वाली गाजियाबाद पुलिस का नया कारनामा सामने आया है। इस बार हेड कांस्टेबल ने रिश्वत में आढ़ती से शराब व मीट मांगा है। आरोपित हेड कांस्टेबल राजीव मलिक मोदीनगर थानाक्षेत्र की मोदीपोन चौकी पर तैनात है। शराब व मीट मांगने की काल रिकार्डिंग भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। आरोप है कि रिश्वत नहीं देने पर हेड कांस्टेबल आढ़ती को दुकान बंद कराने की चेतावनी देता है। परेशान होकर आढ़ती ने मुख्यमंत्री से लेकर एसएसपी गाजियाबाद तक को पत्र लिखा है।

दरअसल, हापुड़ रोड स्थित सब्जी मंडी में मैराज कुरैशी की दुकान है। वे यहां सब्जी बेचकर परिवार का पालन करते हैं। मैराज के अनुसार, हेड कांस्टेबल राजीव मलिक उनका पिछले एक साल से उत्पीड़न कर रहा है। रिश्वत में सब्जी लेने के अलावा वह उनसे महंगी शराब की बोतल व मीट भी मंगवाता है। मना करने पर गाली-गलौज करता है। उन्होंने कई बार मना किया तो हेड कांस्टेबल उनकी दुकान बंद कराने पहुंच गया। परेशान होकर वह सबकुछ सहते रहे, लेकिन जब उत्पीड़न सहन नहीं हुआ तो उन्होंने हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। मैराज से रिश्वत मांगने की चार काल रिकार्डिंग भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। आरएस नहीं हंड्रेड पाईपर की दो बोतल चाहिए.. - काल रिकार्डिंग में हेड कांस्टेबल राजीव मलिक आढ़ती से शराब लाने के लिए कह रहा है, इसमें उसने आरएस की बोतल लेकर आने से मना कर दिया। मैराज से कहा कि दो बोतल हंड्रेड पाईपर की चाहिए। पांच मिनट में दोनों बोतल लेकर चौकी आ जा। इतना ही नहीं, दूसरी काल रिकार्डिंग में हेड कांस्टेबल मटन लाने के लिए कह रहा है। - मामला संज्ञान में आया है। आडियो की जांच कराई जा रही है, जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- डा. इरज राजा, एसपी देहात।

chat bot
आपका साथी