फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण राहगीरों की जान को खतरा

फोटो संख्या - 41-46 यह फुटपाथ हमारा है जासं गाजियाबाद शहर में फुटपाथ पर अतिक्रम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:00 PM (IST)
फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण राहगीरों की जान को खतरा
फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण राहगीरों की जान को खतरा

फोटो संख्या - 41-46

यह फुटपाथ हमारा है

जासं, गाजियाबाद: शहर में फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया गया है,जिस कारण राहगीरों को सड़क पर चलना पड़ता है, ऐसे में हादसे का डर बना रहता है। हापुड़ रोड

हापुड़ रोड पर पुराना बस अड्डा से जीडीए कार्यालय तक फुटपाथ पर ही दुकानें लगती हैं। यहां पर कई साल से फुटपाथ पर कब्जा है। खरीदारी करने के लिए लोग सड़क पर खड़े होते हैं। ऐसे में राहगीरों को बीच सड़क पर पैदल चलना पड़ता है, जिस कारण न केवल जाम लगता है बल्कि हादसे का खतरा भी रहता है। कई बार शिकायत की गई है, लेकिन फुटपाथ को कब्जामुक्त कराने के लिए नगर निगम के अधिकारी गंभीर नही हैं। अंबेडकर रोड

अंबेडकर रोड पर भी सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया है। फुटपाथ पर ही दोपहिया वाहनों की मरम्मत का कार्य किया जाता है। इसके साथ ही पुरानी कारें बेचने वाले लोग कारें भी फुटपाथ पर ही खड़ी करते हैं, जिस कारण राहगीरों को पैदल चलने के लिए फुटपाथ पर जगह ही नही मिलती है। अंबेडकर रोड पर शोरूम और दुकानें हैं। वाहनों को फुटपाथ पर ही पार्क किया जाता है। ऐसे में रोजाना जाम लगता है। परिचर्चा फूटपाथ पर कब्जा होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। संबंधित विभाग को सभी जगह फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराना चाहिए। - शांतनु यादव, राहगीर फुटपाथ पर दुकानें लगने के कारण हमको पैदल चलना पड़ता है। ऐसे में वाहन की चपेट में आने का डर रहता है। - सुनील, राहगीर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम को गंभीर प्रयास करने चाहिए, अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाना चाहिए, जिससे कि राहगीरों को समस्या न हो। - धीरज तिवारी , राहगीर फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण राहगीर सड़क पर चलते हैं, जिस कारण वे वाहनों की चपेट में आते हैं। अगर फुटपाथ कब्जामुक्त हों तो हादसों में कमी आएगी। - मनी सिंह , राहगीर

बयान फुटपाथ को कब्जामुक्त कराने के लिए पूर्व में अभियान चलाए गए हैं। सभी जोनल प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। - महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त ।

chat bot
आपका साथी