चार दिन के अवकाश के बाद ओपीडी में पहुंची मरीजों की भीड़

जागरण संवाददाता गाजियाबाद दीपावली पर चार दिन के अवकाश के बाद सोमवार को जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ पहुंची। इससे यहां के सारे इंतजाम फेल हो गए और अस्पताल परिसर में जाम लग गया। मरीजों की एक नहीं कई-कई कतारें लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 09:37 PM (IST)
चार दिन के अवकाश के बाद ओपीडी में पहुंची मरीजों की भीड़
चार दिन के अवकाश के बाद ओपीडी में पहुंची मरीजों की भीड़

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: दीपावली पर चार दिन के अवकाश के बाद सोमवार को जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ पहुंची। इससे यहां के सारे इंतजाम फेल हो गए और अस्पताल परिसर में जाम लग गया। मरीजों की एक नहीं कई-कई कतारें लग गई। दो की जगह तीन बजे तक ओपीडी चलानी पड़ी। सीएमएस डा.अनुराग भार्गव ने बताया कि कुल एक हजार मरीजों की कोरोना जांच कराई गई है। बुखार के 489 मरीजों में 219 बच्चे शामिल हैं। मरीजों को स्ट्रेचर तक नहीं मिला। व्हील चेयर पर ही मरीजों को स्वजन इधर-उधर जांच के लिए ले जाते दिखे। इमरजेंसी में एक बेड पर तीन मरीजों को भर्ती करना पड़ा। बुखार, डेंगू और वायरल बढ़ने से भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी रोज बढ़ रही है। सोमवार को 22 मरीजों को भर्ती किया गया है। संयुक्त अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में भी मरीजों की संख्या दो हजार को पार कर गई। ..तो वायु प्रदूषण से उड़ रहे बाल : चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद बढ़ते प्रदूषण ने लोगों के बालों को उड़ाना शुरू कर दिया है। महिलाओं के साथ पुरुषों के भी बाल उड़ने की शिकायतें खूब आने लगी हैं। डा.भावुक मित्तल के मुताबिक, बाल झड़ने की परेशानी के पीछे तनाव, पौष्टिक आहार न मिलना और वायु प्रदूषण भी एक कारण है। बालों के गिरने की परेशानी को टेलोजेन एफ्लुवियम (टीई) कहते हैं। कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद बहुत से लोगों में यह परेशानी सामने आ रही है। प्रदूषण के चलते बालों (फोलिकल) को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन नहीं मिल पाती, जिससे यह शिथिल पड़ जाते हैं। ऐसे में बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। उनकी सलाह है कि बालों की जड़ों पर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और बालों की जड़ मजबूत होंगी। घरेलू हेयर स्पा करें, अपने बालों के जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ड का प्रयोग करें। बालों की जड़ों में कोकोनट मिल्क, अंडा, फलों का जूस लगाने से भी बाल गिरना रुक जाते हैं। गीले बालों में कभी भी कंघी न करें। भरपूर प्रोटीन और आयरन भोजन में शामिल करें।

chat bot
आपका साथी