पुलिस से बचने के लिए मोबाइल नहीं रखते थे बदमाश, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता साहिबाबाद थाना पुलिस ने शनिवार रात शालीमार गार्डन से दिल्ली-एनसीआर में स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:50 PM (IST)
पुलिस से बचने के लिए मोबाइल नहीं रखते थे बदमाश, दो गिरफ्तार
पुलिस से बचने के लिए मोबाइल नहीं रखते थे बदमाश, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : थाना पुलिस ने शनिवार रात शालीमार गार्डन से दिल्ली-एनसीआर में सौ से अधिक लूट और चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। शातिर बदमाश पुलिस से बचने के लिए वारदात को अंजाम देते समय अपने पास मोबाइल नहीं रखते थे, ताकि घटनास्थल पर उनकी लोकेशन न मिल सके। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शाही ने बताया है कि आरोपितों की पहचान नसीर उर्फ समीर और नसीरुद्दीन उर्फ राजा निवासीगण शहीद नगर के रूप में हुई है। उनके पास से लूट के रुपये, मोबाइल, मोटरसाइकिल व चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित बहुत ही शातिर हैं। दिल्ली-एनसीआर में लूटपाट व चोरी करते हैं। अब तक सौ से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में आया है कि आरोपित नसीर ने हाल में ही अभय खंड इंदिरापुरम में साथी संजय खान के साथ मिलकर युवक से मोबाइल लूटा था। स्थानीय लोगों ने संजय को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। फिर वह फरार हो गया था। इसके पहले संजय के साथ मिलकर फरवरी में ज्ञान खंड इंदिरापुरम में चेन लूटी थी। इंदिरापुरम में घुसकर पांच हजार रुपये लूटे थे। कौशांबी में मोबाइल लूटा था। अनिल शाही ने बताया है कि आरोपित नसीर के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 मुकदमें दर्ज हैं। नसीरूद्दीन के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी