एक नजर अपराध

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 75 हजार रुपये जासं गाजियाबाद विजयनगर थाना क्षेत्र में ठगों ने एटीएम में पैसे निकालने के लिए आए बाबूलाल का एटीएम कार्ड बदलकर कई बार में 75 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद पीड़ित को घटना का पता चला। पीड़ित ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:03 PM (IST)
एक नजर अपराध
एक नजर अपराध

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 75 हजार रुपये

जासं, गाजियाबाद : विजयनगर थाना क्षेत्र में ठगों ने एटीएम में पैसे निकालने के लिए आए बाबूलाल का एटीएम कार्ड बदलकर कई बार में 75 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद पीड़ित को घटना का पता चला। पीड़ित ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि वह प्रताप विहार स्थित एटीएम में पैसे निकालने के लिए गए थे। एटीएम में तकनीकी खराबी आने पर मदद के बहाने खड़े एक युवक ने उनका कार्ड बदल दिया। आरोपित ने 50 हजार रुपये एक खाते में ट्रांसफर किए और 25 हजार रुपये एटीएम से निकाले। जब उन्होंने घर आकर देखा तो उनका कार्ड बदला हुआ था। खाते से निकाले 80 हजार रुपये

जासं, गाजियाबाद : विजयनगर थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने सेक्टर 11 निवासी अरविद तिवारी के खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। यह ठगी आठ बारी में की गई। मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद पीड़ित को घटना का पता चला। इस संबंध में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है। पीड़ित का कहना है कि उनका खाता नवयुग मार्केट स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में है। 20 मिनट के भीतर यह ठगी हुई है। घटना का पता चलने के बाद उन्होंने तुरंत कार्ड ब्लाक कराया। बाइक सवार बदमाशों ने युवती से लूटा मोबाइल फोन

जासं, गाजियाबाद : विजयनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवती से मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। इस मामले में पीड़िता पूजा मिश्रा के पिता जितेंद्र मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी बेटी सुबह सैर पर गई थीं। गोल चक्कर के पास बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों की मदद से मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

chat bot
आपका साथी