पार्षद ने स्ट्रीट लाइट लगाने में गड़बड़ी का आरोप लगाया

जासं गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड 32 कृष्णा नगर के पार्षद दीपक त्यागी ने नगर आयुक्त को शिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:46 PM (IST)
पार्षद ने स्ट्रीट लाइट लगाने में गड़बड़ी का आरोप लगाया
पार्षद ने स्ट्रीट लाइट लगाने में गड़बड़ी का आरोप लगाया

जासं, गाजियाबाद : नगर निगम के वार्ड 32 कृष्णा नगर के पार्षद दीपक त्यागी ने नगर आयुक्त को शिकायती पत्र दिया है, जिसमें निगम द्वारा एक निजी कंपनी को स्ट्रीट लाइट लगाने के टेंडर देने की बात की है। उनका कहना है कि उक्त कंपनी ने स्ट्रीट लाइट को अंडरग्राउंड तार बिछाने की जगह गली में ही विद्युत खंभों पर लटका दिया है। स्ट्रीट लाइट के लिए लगाए गए विद्युत खंभों को भी तिरछा लगाया है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

सामुदायिक केंद्र को शुरू कराने की मांग

जासं, गाजियाबाद : रेजीडेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन विजय नगर सेक्टर-9 एल ब्लाक के महासचिव एसपी त्यागी ने पिछले काफी समय से बंद पड़े सामुदायिक केंद्र को शुरू कराने की मांग की है। इसके लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि इसके बंद होने से न तो निगम को कोई लाभ हो रहा है और न ही स्थानीय निवासी ही इसका लाभ ले पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी