बेहतर सफाई के लिए निगम अधिकारियों ने नालों को लिया गोद

जासं गाजियाबाद नालों की बेहतर सफाई के लिए नगर निगम ने नया प्रयोग किया है। इसके तहत शह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:29 PM (IST)
बेहतर सफाई के लिए निगम अधिकारियों ने नालों को लिया 
गोद
बेहतर सफाई के लिए निगम अधिकारियों ने नालों को लिया गोद

जासं, गाजियाबाद : नालों की बेहतर सफाई के लिए नगर निगम ने नया प्रयोग किया है। इसके तहत शहर के नालों को निगम के अधिकारी गोद ले रहे हैं। वह नालों की सफाई कराने से लेकर इनकी सफाई रहने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि इसके लिए योजना तैयार की गई है। शहर के नालों से अतिक्रमण हटाने व नालों की उचित सफाई कराने के लिए अधिकारियों को नालों की जिम्मेदारी दी गई है। जोनवार नाले अधिकारियों को सौंपे गए हैं, जिसके अंतर्गत सिटी जोन मे दौलतपुरा पुल के नीचे शनि मंदिर तक राकेश मार्ग का नाला नगरायुक्त ने स्वयं लिया गया है। इस पर 50 फीसद अतिक्रमण है। इसी प्रकार सिटी जोन में अंबेडकर रोड स्थित नाले की जिम्मेदारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, सेवा नगर स्थित नाले की जिम्मेदारी अशोक कुमार एसएफआइ, सिहानी चुंगी नाली की जिम्मेदारी कपिल मोहन अवर अभियंता निर्माण, नंदग्राम स्थित नाले की जिम्मेदारी योगेंद्र दीक्षित अवर अभियंता जल कल, कालका गाड़ी स्थित नाले की जिम्मेदारी सुधीर शर्मा जोनल प्रभारी सिटी जोन को दी गई है। सभी नालों पर अवैध रूप से अतिक्रमण को हटवाते हुए सफाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी