डूंडाहेड़ा में कब्जामुक्त कराई 20 एकड़ जमीन

जासं गाजियाबाद डूंडाहेड़ा में स्थित 20 एकड़ जमीन को नगर निगम के अधिकारियों ने बृहस्पतिवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 07:48 PM (IST)
डूंडाहेड़ा में कब्जामुक्त कराई 20 एकड़ जमीन
डूंडाहेड़ा में कब्जामुक्त कराई 20 एकड़ जमीन

जासं, गाजियाबाद: डूंडाहेड़ा में स्थित 20 एकड़ जमीन को नगर निगम के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कब्जामुक्त करवाया। इस जमीन पर कब्जा कर कुछ लोग सब्जी की खेती कर रहे थे। अब यहां पर गोशाला में रह रहे पशुओं के लिए चारा तैयार किया जाएगा।

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके बाद शहर में ऐसे स्थानों की तलाश की जा रही है, जहां पर नगर निगम की जमीन पर कब्जा किया गया है। अपर नगर आयुक्त राजनारायण पांडेय ने बताया कि डूंडाहेड़ा में नगर निगम की जमीन पर कब्जा करके वहां पर कुछ लोग सब्जी की खेती कर रहे थे। पूर्व में उनको ऐसा करने से रोका गया था, जमीन के चारो तरफ फेंसिग भी करवाई गई थी। इसके बावजूद लोग जमीन पर कब्जा किए हुए थे। नगर आयुक्त के निर्देश पर बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर के जरिये जमीन की जोताई करवाई गई। कुछ लोग विरोध करने के लिए आए, उनको समझा दिया गया है कि नगर निगम की जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। दोबारा कब्जे की कोशिश की गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कब्जामुक्त कराई गई जमीन पर हरे चारे की बुआई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी