देरी से शुरू हो रहा सड़कों का निर्माण, खराब होगी हवा की गुणवत्ता

जागरण संवाददाता साहिबाबाद दिल्ली - एनसीआर में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेडेड रिस्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:13 PM (IST)
देरी से शुरू हो रहा सड़कों का निर्माण, खराब होगी हवा की गुणवत्ता
देरी से शुरू हो रहा सड़कों का निर्माण, खराब होगी हवा की गुणवत्ता

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

दिल्ली - एनसीआर में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू है। गाजियाबाद में जगह - जगह सड़कें टूट गई हैं। सड़कों के निर्माण व गड्ढे भरने का काम शुरू होते ही जिले में वायु की गुणवत्ता खराब होगी। इसी सप्ताह अधिकांश सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा।

जीडी रोड सीमा पुरी आर्डर, राजेंद्र नगर गोल चक्कर, मोहन नगर, अर्थला के पास सड़के टूट चुकी है। राजेंद्र नगर गोल चक्कर के पास सड़क में इतने बड़े बड़े गड्ढे हैं कि दिन भर जाम लगता रहता है। वहीं, सीआइएसएफ रोड, दिल्ली वजीराबाद रोड समेत जिले की अन्य सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सड़कों के गड्ढे भरने के साथ कई सड़कों के निर्माण की भी तैयारी की है। सड़कों के निर्माण के लिए तारकोल को पिघलाकर गिट्टी मिलाई जाती है। तारकोल जलने से काला धुआं निकलता है। इससे वायु की गुणवत्ता खराब होती है। जाम और धूल से भी हवा खराब हो रही

गाजियाबाद में जगह-जगह टूटी सड़कों से जाम लगता है। इस दौरान वाहनों से निकलने वाले धुएं और सड़कों से उड़ रही धूल के कारण हवा में पीएम 2.5 व पीएम 10 की मात्रा बढ़ जाती है। इससे हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है। फिलहाल रविवार व सोमवार को हुई बारिश से जिले का एक्यूआइ 45 तक गिर गया था। मंगलवार को गाजियाबाद का एक्यूआइ 77 दर्ज किया गया। बयान

पूर्व में ही नोटिस देकर सभी विभागों जल्द से जल्द काम पूरा करने को कहा गया था, जिससे प्रदूषण न हो। साइटों पर प्रदूषण की रोकथाम के प्रबंध करने को कहा गया है। - उत्सव शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

chat bot
आपका साथी