बारिश के चलते फिर टला सीआइएसएफ रोड का निर्माण

जागरण संवाददाता साहिबाबाद वसुंधरा व इंदिरापुरम को नोएडा से जोड़ने वाली सीआइएसएफ रोड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:06 PM (IST)
बारिश के चलते फिर टला सीआइएसएफ रोड का निर्माण
बारिश के चलते फिर टला सीआइएसएफ रोड का निर्माण

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

वसुंधरा व इंदिरापुरम को नोएडा से जोड़ने वाली सीआइएसएफ रोड का निर्माण कार्य बारिश के चलते फिर टल गया है। सड़क पर कीचड़ होने से निर्माण कार्य में विलंब होगा। वहीं, रोजाना हजारों राहगीर सीआइएसएफ रोड पर परेशान हो रहे हैं। जल निगम के अधिकारियों को दावा है कि इसी सप्ताह सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। दिन रात काम कर 20 दिन में सीआइएसएफ रोड बना दी जाएगी।

जल निगम की ओर से फरवरी 2020 में सीआइएसएफ रोड की खोदाई कर पाइपलाइन डलवाने का काम शुरू किया गया। 30 जून 2020 तक काम पूरा करना था। लाकडाउन के कारण काम बंद हो गया। पाइप लाइन डालने का काम बीती जुलाई से पहले पूरा कर लिया गया। पाइपलाइन डालने वाली लाल चंद एंड कंपनी को जल निगम की ओर से चार करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद काम रुक गया। लोगों की समस्या और यातायात सुचारू करने के लिए गड्ढे भर दिए गए। अधिकारियों ने जल्द बकाया राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया है। सोमवार से काम शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन बारिश के चलते फिर काम टल गया है। रोजाना परेशान हो रहे राहगीर :

सीआइएसएफ रोड पर रोजाना हजारों लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, जिस लेन की खोदाई कर पाइप लाइन डाली गई है। उसपर अभी भी बड़े - बड़े गड्ढे हैं। बारिश में कीचड़ हो जाता है। धूप होने पर वाहनों के गुजरने के दौरान धूल उड़ती है। इससे लोग परेशान हैं। दूसरी लेन पर दोनों तरफ से वाहन चल रहे हैं। सुबह शाम वाहनों का दबाव ज्यादा होने से जाम लगता है। बयान

सीआइएसएफ रोड के निर्माण की पूरी तैयारी कर ली गई है। बारिश के कारण निर्माण कार्य शुरू होने में विलंब हुआ। जैसे ही सड़क की मिट्टी सूखती है। तुरंत निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। - शिव कुमार, अवर अभियंता जीडीए

chat bot
आपका साथी