विदेशी नौकरी के नाम पर ठगी की एसएसपी को शिकायत

विदेश में नौकरी और डालरों में सैलरी के नाम पर ठगी के मामले में बुधवार को नई शिकायत एसएसपी से की गई है। झारखंड में रहने वाले सरफराज अहमद ने आरोप लगाया कि उन्हें कनाडा भेजने के नाम पर 2.3 लाख रुपये लिए गए थे। मगर अब कंपनी का कार्यालय बंद है। एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह मामला आर्थिक अपराध के साथ साइबर क्राइम से भी जुड़ा है। मामले में कविनगर थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। कविनगर थाना प्रभारी को मामले की जांच में तेजी लाने को कहा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 09:18 PM (IST)
विदेशी नौकरी के नाम पर ठगी की एसएसपी को शिकायत
विदेशी नौकरी के नाम पर ठगी की एसएसपी को शिकायत

जासं, गाजियाबाद: विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में बुधवार को नई शिकायत एसएसपी से की गई है। झारखंड में रहने वाले सरफराज अहमद ने आरोप लगाया कि उन्हें कनाडा भेजने के नाम पर 2.3 लाख रुपये लिए गए थे। मगर अब कंपनी का कार्यालय बंद है। एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह मामला आर्थिक अपराध के साथ साइबर क्राइम से भी जुड़ा है। मामले में कविनगर थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। कविनगर थाना प्रभारी को मामले की जांच में तेजी लाने को कहा गया है।

गौर हो कि मामले में कविनगर थाना पुलिस ने आरडीसी स्थित ग्लोबल ओवरसीज कंपनी के संचालक राजकुमार राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। था। सरफराज अहमद ने बताया कि उन्हें कनाडा में नौकरी दिलाने की बात कही गई थी। कई खर्चों के नाम पर उनसे 2.3 लाख रुपये दो बैंक खातों में जमा कराए गए थे। आगरा स्थित एसबीआइ के अलावा एक्सिस बैंक के खाते में रकम जमा कराई गई थी। सरफराज की शिकायत के आधार पर पुलिस को आरोपितों के नए खाते के बारे में पता चला है। इसके अलावा उन्होंने तीन लोगों के फोटो भी पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस के मुताबिक उनकी शिकायत पहले से दर्ज मुकदमे में समायोजित कर ली जाएगी। साक्ष्यों के आधार पर जांच कर पुलिस ने आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

chat bot
आपका साथी