स्पीड ब्रेकर लगवाने को जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत

जागरण संवाददाता साहिबाबाद वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित शिखर एंक्लेव के गेट के सामने स्पीड ब्रेक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 06:04 PM (IST)
स्पीड ब्रेकर लगवाने को जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत
स्पीड ब्रेकर लगवाने को जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित शिखर एंक्लेव के गेट के सामने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है। लोगों का कहना है कि पत्र लिखने या मौखिक शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं होती है। ऐसे में उन्हें जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करनी पड़ती है।

शिखर एंक्लेव निवासी संदीप कुमार गुप्ता का कहना है कि सोसायटी के गेट के बाहर स्पीड ब्रेकर नहीं है। इससे वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं। कई बार बुजुर्ग व बच्चे अकेले सड़क पार करते हैं तो हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं सोसायटी के आसपास महिलाओं से चेन व पर्स लूट की वारदातें भी हो चुकी हैं। स्पीड ब्रेकर लगने से वाहन धीमी गति से निकलेंगे, जिससे हादसे की संभावना कम हो जाएगी। मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर नगर निगम से शिखर एंक्लेव के गेट के बाहर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गई है। संदीप कुमार का कहना है कि जनसुनवाई पोर्टल पर संबंधित विभाग को जवाब देना होता है, जिससे कार्रवाई भी हो जाती है।

chat bot
आपका साथी